भूल चूक माफ की OTT रिलीज पर बांबे हाईकोर्ट की रोक, क्या है वजह

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ की ओटीटी रिलीज पर बांबे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।;

Update: 2025-05-11 05:24 GMT

Bhool Chook Maaf release news: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की ओटीटी रिलीज को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने निर्माता दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स को निर्देश दिया है कि वह पीवीआर आईनॉक्स के साथ तय 8 हफ्ते की थिएट्रिकल विंडो पूरी होने से पहले फिल्म को किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज न करें।

यह आदेश उस याचिका के बाद आया है जिसे पीवीआर आईनॉक्स ने कोर्ट में दायर किया था। मल्टीप्लेक्स चेन का आरोप है कि प्रोडक्शन हाउस ने थिएटर रिलीज के अंतिम क्षणों में फिल्म को सीधे ओटीटी पर ले जाने का फैसला किया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ। पीवीआर ने इस निर्णय को अनुबंध का उल्लंघन बताते हुए 60 करोड़ रुपये का दावा किया है।

क्या है मामला?

'भूल चूक माफ' की शुरुआत में रिलीज़ डेट 8 मई तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 16 मई कर दिया गया। लेकिन हाल ही में खबर आई कि फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर सीधे रिलीज किया जाएगा, जिसके बाद पीवीआर ने आपत्ति जताई।

पीवीआर का कहना है कि उनके और मैडॉक फिल्म्स के बीच एक समझौता हुआ था, जिसमें तय किया गया था कि फिल्म पहले थिएटर में रिलीज होगी और कम से कम 8 हफ्तों बाद ही किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी।

कोर्ट का फैसला

कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि सुरक्षा कारणों और व्यावसायिक स्थितियों का हवाला देकर फिल्म की थिएटर रिलीज रद्द करना, स्पष्ट रूप से अनुबंध का उल्लंघन है। अदालत ने फिल्म की डिजिटल रिलीज पर स्थगन आदेश जारी कर दिया है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 16 मई 2025 को होगी।

प्रोडक्शन हाउस की दलील

मैडॉक फिल्म्स का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और सीमा पर जारी ड्रोन हमलों व गोलीबारी को देखते हुए उन्होंने फिल्म की डिजिटल रिलीज का फैसला किया।सूत्रों के अनुसार, उत्तर भारत के कई शहरों में स्कूल, कॉलेज और मॉल बंद हैं, जबकि कई राज्य रेड अलर्ट पर हैं। ऐसी स्थिति में थिएटर रिलीज कर पाना मुश्किल था और फिल्म का प्रचार पहले ही शुरू हो चुका था, इसलिए उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म को प्राथमिकता दी।

बैकग्राउंड में भारत-पाक तनाव

फिल्म के रिलीज विवाद के बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भी एक बड़ी वजह बना। दोनों देशों की सीमाओं पर कई दिनों से गोलाबारी और ड्रोन हमले जारी थे। हालांकि, 10 मई की शाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा की। भारत ने भी पुष्टि की कि दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच वार्ता हुई और युद्ध पर विराम लगा दिया गया।

यह मामला सिर्फ फिल्म रिलीज़ का नहीं, बल्कि थिएटर बनाम ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती प्रतिस्पर्धा और मौजूदा भू-राजनीतिक हालात का भी संकेत देता है। अब देखना यह है कि 16 मई को अदालत क्या अंतिम निर्णय सुनाती है और इसका असर फिल्म इंडस्ट्री की भविष्य की रिलीज़ रणनीतियों पर कैसे पड़ता है।

Tags:    

Similar News