Deepika Padukone ने छोड़ी ‘द इंटर्न’ रीमेक, अब अमिताभ बच्चन के साथ दिखेगी नई हीरोइन
दीपिका के फैसले के बाद फिल्म के मेकर्स ने अमिताभ बच्चन के अपोजिट एक नई हीरोइन की तलाश शुरू कर दी है.;
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने फैन्स को चौंका दिया है. उन्होंने सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म 'The Intern' के हिंदी रीमेक से बतौर एक्ट्रेस खुद को अलग कर लिया है. अब वो इस फिल्म में सिर्फ प्रोड्यूसर के रूप में काम करेंगी. दीपिका के फैसले के बाद फिल्म के मेकर्स ने अमिताभ बच्चन के अपोजिट एक नई हीरोइन की तलाश शुरू कर दी है.
2020 में हुआ था फिल्म का ऐलान
साल 2020 में दीपिका पादुकोण ने 'The Intern' के हिंदी रीमेक का ऐलान किया था. उस समय उन्होंने बताया था कि उन्होंने इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं और इसमें वो ऋषि कपूर के साथ नजर आएंगी. फिल्म की कहानी एक युवा महिला और एक उम्रदराज इंटर्न के बीच के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित है, जिसे दर्शकों ने हॉलीवुड में खूब पसंद किया था.
ऋषि कपूर के निधन से बदली कास्ट
दुर्भाग्य से, फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही ऋषि कपूर का निधन हो गया. इसके बाद मेकर्स ने अमिताभ बच्चन से संपर्क किया और उन्होंने इस प्रोजेक्ट को हां कह दी. इस बदलाव के बाद फैन्स को उम्मीद थी कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी, लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था.
कोरोना ने डाल दिया ब्रेक
साल 2020 में आई कोरोना महामारी ने पूरे फिल्म इंडस्ट्री की तरह इस प्रोजेक्ट पर भी ब्रेक लगा दिया. शूटिंग की प्लानिंग बार-बार टलती रही और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. करीब पांच साल तक यह प्रोजेक्ट अधर में लटका रहा.
दीपिका का एक्टिंग छोड़ने का फैसला
अब ताजा खबर ये है कि दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में एक्टिंग करने से मना कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका को फिल्म की कहानी बेहद पसंद है, लेकिन इस समय वो अपनी फैमिली और कई बड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. इसी वजह से उन्होंने फिल्म से बतौर एक्ट्रेस खुद को अलग करने का फैसला लिया. हालांकि, वो इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूसर और क्रिएटिव टीम के तौर पर सपोर्ट करती रहेंगी.
अमिताभ बच्चन के लिए नई हीरोइन की तलाश
दीपिका के हटने के बाद अब फिल्म के मेकर्स अमिताभ बच्चन के अपोजिट नई हीरोइन की तलाश कर रहे हैं. फिलहाल कास्टिंग टीम कई नामों पर विचार कर रही है. मेकर्स का मानना है कि फिल्म का इमोशनल और हल्का-फुल्का ड्रामा ऑडियंस को खूब पसंद आएगा, इसलिए सही जोड़ी चुनना बहुत जरूरी है. करीब पांच साल से रुका ये प्रोजेक्ट अब दोबारा रफ्तार पकड़ रहा है. मेकर्स को भरोसा है कि 2025 में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और दर्शकों को जल्द ही इसका हिंदी वर्जन देखने को मिलेगा.
क्या है ‘The Intern’ की कहानी?
हॉलीवुड फिल्म The Intern में रॉबर्ट डी नीरो और ऐनी हैथवे ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. कहानी एक 70 साल की इंटर्न के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ऑनलाइन फैशन साइट में काम करना शुरू करता है और धीरे-धीरे वहां की बॉस के साथ एक गहरी दोस्ती बना लेता है. फिल्म में दोस्ती, सम्मान और पीढ़ियों के बीच के रिश्तों को खूबसूरती से दिखाया गया है.
दीपिका के लिए प्रोडक्शन की नई जिम्मेदारी
दीपिका पादुकोण के लिए ये कोई पहला मौका नहीं है जब वो प्रोड्यूसर बनी हों. इससे पहले भी वो कई प्रोजेक्ट्स में बतौर प्रोड्यूसर काम कर चुकी हैं, लेकिन 'The Intern' रीमेक उनके दिल के बेहद करीब है, इसलिए वो चाहती हैं कि इसे बेहतरीन तरीके से बनाया जाए.