Manmohan Singh को डेडिकेट किया Diljit Dosanjh ने गुवाहाटी कॉन्सर्ट, इंटरनेट पर हासिल की वाहवाही

दिलजीत दोसांझ ने गुवाहाटी में अपने कॉन्सर्ट के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. फैंस ने इस कदम के लिए उन्हें बहादुर बताया है.;

Update: 2024-12-30 07:29 GMT

Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. दिलजीत का कॉन्सर्ट संडे यानी 29 दिसंबर को गुवाहाटी में हुआ, जो दिवंगत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित किया गया. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया था. दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिवंगत प्रधानमंत्री की एक बड़ी तस्वीर दिखाई गई और उन्होंने हिंदी में कुछ पंक्तियां सुनाईं. दिलजीत ने अपना कॉन्सर्ट मनमोहन सिंह जी को समर्पित किया था.

उन्होंने कहा, 'आज का शो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित करता हूं. उन्होंने बहुत ही सादा जीवन जिया. वो कभी भी पलटकर जवाब नहीं देते थे और ना ही बुरा-भला कहते थे, जो राजनीति जैसे पेशे में काफी मुश्किल है. उन्होंने ये भी कहा, 'क्या आपने कभी लोकसभा का सत्र देखा है? हमारे राजनेता नर्सरी क्लास के बच्चों की तरह लड़ते हैं. वो भी हमारे राजनेताओं की तरह नहीं लड़ते. खैर, मैं उसमें नहीं पड़ना चाहता, लेकिन ये श्री मनमोहन सिंह की खूबी थी. उन्होंने कभी किसी के बारे में बुरा नहीं कहा.' उन्होंने कहा, हजारों जवाबों से बेहतर है मेरी खामोशी, जाने कितने सवालों की लाज रखती है.

दिलजीत ने युवाओं से जीवन में मनमोहन सिंह के सिद्धांतों का पालन करने का भी आग्रह किया क्योंकि उन्होंने कहा, 'आपको अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि जो आपको नकारात्मक बातें कह रहा है वो भी भगवान का अवतार है. हो सकता है कि आपको इस बात के लिए आंका जा रहा हो कि आप उस स्थिति को कैसे संभाल पाएंगे. फिर उन्होंने अपना सिर झुकाया और कहा कि वो व्यक्ति थे जिन्होंने जीवन भर देश की सेवा की. वो पहले सिख थे जिनके हस्ताक्षर भारतीय मुद्रा पर थे. ये एक बड़ी उपलब्धि थी. इसलिए, आज मैं उस व्यक्ति के सामने अपना सिर झुकाता हूं जिसने अपने देश से प्यार किया और अपना जीवन इसकी सेवा में बिताया.

Tags:    

Similar News