Don Teaser: दिलजीत दोसांझ बने 'DON', टीजर देखकर फैंस की हार्टबीट हुई तेज
Diljit Dosanjh Don Song: दिलजीत दोसांझ ने अपने अपकमिंग वीडियो डॉन के लिए एक टीजर रिलीज किया है, जिसमें शाहरुख का वॉयसओवर सनने को मिल रहा है.;
फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों सभी के दिलों में जगह बना चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फैंस को एक खुशखबरी ही है. जी हां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वीडियो में सिंगर की नहीं बल्कि बॉलीवुड के इस बादशाह की आवाज सुनने को मिल रही है. दिलजीत ने अपने आने वाले गाने ‘डॉन’ का एक टीजर शेयर किया, जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की आवाज है. टीजर वीडियो में दिलजीत को हेलीकॉप्टर से उतरते देखा जा सकता है.
हाल ही में शेयर किए गए पोस्ट में सिंगर ने कैप्शन में लिखा, अगर सब से ऊपर टिकना है तो मां की दुआ चाहिए वन एंड ओनली किंग. पुरानी कहावत हैं, के सब से ऊपर जाना है तो बहुत सारी मेहनत चाहिए. लेकिन अगर सबसे ऊपर टिकना है, तो माँ की दुआ चाहिए. तुम्हारा मुझ तक पूछना मुश्किल ही नहीं, नामुकिन हैं. क्योंकि धूल कितनी भी ऊंची चली जाए, कभी आसमान को गंदा नहीं कर सकती.
दिलजीत दोसांझ ने अपने आने वाले गाने में डॉन का लुक कैरी किया हुआ हैय जिसमें वो बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं. गुरुवार को जारी किए गए टीज़र में शाहरुख को एक वॉयसओवर सुनने को मिल रहा है. फैंस ने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को देखकर काफी प्यार जताया. एक फैन ने लिखा है, बॉलीवुड के किंग और पंजाबी इंडस्ट्री के किंग. आपको बता दें, दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में बेंगलुरु में कॉन्सर्ट किया था, जिसमें वो दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई दिए थे.