Bobby Deol का वायरल जमाल कुडू डांस स्टेप किससे है इंस्पायर्ड, क्यों ना सच जाना जाए?

फिल्म एनिमल (Animal) में बॉबी देओल (Bobby Deol) का वायरल जमाल कुडू कदम डांस स्टेप आखिर किस से है इंस्पायर्ड. इसके पीछे की सचाई रणबीर कपूर ने बताई है.;

Update: 2024-12-10 11:47 GMT

संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म एनिमल (Animal) एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई, जिसमें बॉबी देओल (Bobby Deol) के खलनायक वाले रोल ने सभी को उनका एक बार फिर से दिवाना बना दिया. इस फिल्म से एक बार फिर से बॉबी देओल (Bobby Deol Song) लाइमलाइट में आ गए थे. जमाल कुडु (jamal kudu) में उनका वायरल डांस मूव एक खास फोकस था और लोगों के बीच ये डांस स्टेप वायरल होता दिखाई दिया. बॉबी (Bobby Deol upcoming Movie) ने हाल ही में शेयर किया कि इस डांस स्टेप के पीछे की प्रेरणा उनकी बचपन में पंजाब जाने से मिली थी, जहां वो रात में गाने पर डांस करते वक्त लोगों को अपने सिर पर गिलास और बोतलें रखते हुए देखते थे. इस याद ने इस वायरल मूव को जन्म दिया, जो फिल्म के सबसे बेहतरीन पलों में से एक बन गया.

Full View

एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने एनिमल के लिए एक डांस सीक्वेंस फिल्माने को याद किया. शुरू में झिझकते हुए, उन्होंने निर्देशक संदीप से कहा कि वो कोरियोग्राफर के साथ डांस नहीं कर सकते, इसलिए उन्होंने बस चलना शुरू कर दिया. हालांकि निर्देशक ने ये कहते हुए टोक दिया कि वो किरदार अबरार का अपना अलग डांस हो. बल्कि चाहते हैं कि किरदार अबरार का अपना एक अलग डांस हो.

ये समझ में नहीं आ रहा था कि इससे कैसे निपटा जाए, बॉबी ने सलाह के लिए सौरभ सचदेवा की ओर रुख किया, जिन्होंने फिल्म में उनके भाई की भूमिका निभाई थी. बॉबी ने कहा, बचपन में मैं जब गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों में पंजाब जाया करता था, तब अक्सर रात में आदमी शराब पीते थे और अचानक कोई संगीत बजता था और वे गिलास और बोतलें अपने सिर पर रखकर नाचने लगते थे. इन्हीं यादों से प्रेरित होकर बॉबी ने इस गाने में अपने डांस स्टेप्स का फैसला लिया था. उन्होंने बस अपने सिर पर एक गिलास रखा और डांस करना शुरू कर दिया और इससे पहले कि उन्हें इसका एहसास होत उनका ये डांस जबरदस्त हिट हो गया. इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और अनिल कपूर लीड रोल में थे.

Tags:    

Similar News