इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए गोविंदा थे पहली पसंद, इन प्रोजेक्ट को किया था इंकार
गोविंदा ने कई सुपरहिट फिल्मों और टीवी को ठुकरा दिया था. जो आज भी सुपरहिट हैं.चलिए जानते है वो कौन सी फिल्म थी जिन्हें करने से मना कर दिया था.;
बॉलीवुड में जब भी कॉमेडी फिल्मों की बारी आती है तो एक्टर गोविंदा की फिल्मों को और उनकी एक्टिंग को हमेशा याद किया जाता है. फिल्म कुली नंबर 1, राजा बाबू, हीरो नंबर 1 और हसीना मान जाएगी जैसी मेगा हिट फिल्मों के साथ 90 और 2000 के दशक की शुरुआत में राज करने वाले अभिनेता गोविंदा को सुपरस्टार के रूप में देखा जाता है.हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब अभिनेता ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था. जो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं और साथ ही कई अभिनेता को अपने करियर को बनाने में काफी मदद भी मिली थी. कई स्टार ने ये भी कहा कि उन्होंने इन फिल्मों और फेमस टीवी शो करने से भी मना कर दिया था.
देवदास
फिल्म देवदास में चुन्नीलाल का किरदार सबसे पहले गोविंदा को ऑफर किया गया था, लेकिन फिल्म में चुन्नीलाल का रोल जैकी श्रॉफ निभाते हुए नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था कि क्यों उन्होंने देवदास को रिजेक्ट कर दिया था. उनका ऐसा मानना था कि वो उस समय एक सुपरस्टार थे और उन्हें लीड रोल के बजाय साइड रोल ऑफर किया गया था. उन्होंने ये भी बताया था कि, वो शाहरुख खान से बहुत करीब थे.
गदर
फिल्म गदर: एक प्रेम कथा के लिए गोविंदा को सनी देओल से पहले इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था. फिल्म में गोविंदा को तारा सिंह का किरदार ऑफर हुआ था. हालांकि, उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. गोविंदा के अनुसार उनका ऐसा मानना था कि इस फिल्म में कई सारे अपशब्द थे. आखिर में इस किरदार को सनी देओल ने निभाया था. ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
ताल
फिल्म ताल में अनिल कपूर ने विक्रांत कपूर का किरदार निभाया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनिल कपूर से पहले इस किरदार के लिए गोविंदा को अप्रोच किया गया था. इस फिल्म के दौरान गोविंदा फिल्म दिवाना मस्ताने की फिल्म की शूटिंग में बिजी थे. शेड्यूलिंग के चक्कर में इस फिल्म को करने से गोविंदा ने मना कर दिया था.
चांदनी
एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसे गोविंदा ने रिजेक्ट की थी और फिल्म थी यश चोपड़ा की चांदनी. इस फिल्म में उन्हें श्रीदेवी के अपोजिट रोहित गुप्ता का किरदार ऑफर किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोविंदा ने फिल्म करने से मना कर दिया था. क्योंकि वो किरदार व्हीलचेयर से बंधा हुआ था. आख़िर में इस किरदार को दिवंगत ऋषि कपूर ने निभाया था.
महाभारत
साल 1988 में आई महाभारत में भी गोविंदा को एक रोल ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने इस किरदार को भी निभाने से साफ मना कर दिया था. ये टीवी शो भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो में से एक बन गया था. बी. आर. चोपड़ा की महाभारत में गोविंदा को अभिमन्यु की भूमिका दी गई थी. उस समय गोविंदा अपनी पहली फिल्म तन-बदन के लिए शूटिंग कर रहे थे.