वॉर 2 ट्रेलर की घोषणा, एक्शन और थ्रिल का होगा धमाका
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होगा. फिल्म 14 अगस्त को तीन भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.;
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर अब रिलीज के बिल्कुल करीब है. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है. यशराज फिल्म्स (YRF) ने हाल ही में फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए यह ऐलान किया है कि 'वॉर 2' का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. पोस्टर और ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं उमड़ पड़ी हैं.
YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली बड़ी कड़ी
‘वॉर 2’, साल 2019 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है और YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पठान और टाइगर 3 जैसी फिल्में पहले ही शामिल हो चुकी हैं. इस बार भी अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर होगी.
ऋतिक बनाम एनटीआर: धमाकेदार मुकाबला
फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर सीक्रेट एजेंट कबीर धालीवाल के रोल में लौट रहे हैं. वहीं साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो वो फिल्म में विलेन की भूमिका निभा सकते हैं. कियारा आडवाणी भी इस मिशन में एक अहम किरदार निभा रही हैं.
फैंस की उत्सुकता चरम पर
पहले रिलीज हुए टीजर को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और अब ट्रेलर को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेलर अनाउंसमेंट के बाद एक यूजर ने लिखा, मेजर कबीर वर्सेज विक्रम – ये साल का सबसे बड़ा क्लैश होगा. वहीं एक और फैन ने कमेंट किया, “इंतज़ार नहीं हो रहा अब और.
डांस-ऑफ और इमोशनल ट्विस्ट्स की भी चर्चा
खबर है कि ट्रेलर में सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि कुछ इमोशनल मोमेंट्स और एक स्पेशल डांस-ऑफ भी देखने को मिलेगा. दिलचस्प बात ये है कि प्रमोशन के दौरान मेकर्स ने ऋतिक और एनटीआर को एक साथ ना लाकर अलग-अलग प्रमोट किया है ताकि फिल्म का सस्पेंस बरकरार रहे.
'वॉर 2' के बाद आएगी 'अल्फा'
‘वॉर 2’ महज एक फिल्म नहीं, बल्कि YRF के स्पाई यूनिवर्स के विस्तार की अगली कड़ी भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म 'अल्फा' के लिए मंच तैयार करेगी, जिसमें आलिया भट्ट लीड रोल में होंगी. हालांकि कुछ अफवाहों में ये भी कहा गया है कि आलिया ‘वॉर 2’ में कैमियो कर सकती हैं, लेकिन इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
रिलीज डेट और भाषाएं
‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर में हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. YRF और अयान मुखर्जी दोनों इसे साल की सबसे बड़ी एक्शन रिलीज़ बनाने की तैयारी में हैं.