International Emmy Awards 2025: दिलजीत दोसांझ से लेकर नवाज़ुद्दीन तक, दुनियाभर में चमके भारतीय सितारे

भारतीय सिनेमा और कंटेंट अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं, बल्कि ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंच रहा है.

Update: 2025-09-26 12:12 GMT

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स सिर्फ अवॉर्ड सेरेमनी नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के टैलेंट को सम्मान देने का एक मंच है. इस मंच पर भारत के कई एक्टर्स और क्रिएटर्स ने अपनी एक्टिंग और कहानियों के दम पर छाप छोड़ी है. चाहे दिलजीत दोसांझ हों, वीर दास, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अर्जुन माथुर, शेफाली शाह या जिम सर्भ इन सबने साबित किया है कि भारतीय सिनेमा और कंटेंट अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं, बल्कि ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंच रहा है.

दिलजीत दोसांझ पहली बार एमी नॉमिनेशन

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला में लीड रोल निभाने के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला. ये फिल्म पंजाब के मशहूर लोक गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है. दिलजीत ने इस किरदार को इतनी सच्चाई से जिया कि उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचान मिल गई. खुद दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर इम्तियाज अली को धन्यवाद देते हुए लिखा ये सब उन्हीं की वजह से संभव हुआ है.

वीर दास एमी जीतने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन

वीर दास ने 2023 में Vir Das: Landing कॉमेडी स्पेशल के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. ये भारत ही नहीं, बल्कि एशिया के लिए भी गौरव का क्षण था. यही नहीं, वीर एमी अवॉर्ड्स की होस्टिंग करने वाले पहले भारतीय भी बने. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, मैं बेहद एक्साइटेड हूं, एक भारतीय एमी होस्ट आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद.

अर्जुन माथुर मेड इन हेवन से ग्लोबल पहचान

साल 2020 में अर्जुन माथुर को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला. Made in Heaven वेब सीरीज में उन्होंने करण मेहरा का किरदार निभाया था, जो एक समलैंगिक विवाह योजनाकार है. इस रोल के जरिए उन्होंने न सिर्फ LGBTQ+ कम्युनिटी की कहानियों को सामने लाया, बल्कि समाज में एक्सेप्टेंस का मैसेज भी दिया. अर्जुन का ये नॉमिनेशन भारत के लिए बेहद खास था, क्योंकि ये बेस्ट एक्टर कैटेगरी का पहला नॉमिनेशन था.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी सीरियस मेन के लिए नॉमिनेशन

बॉलीवुड के शानदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म Serious Men के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे पिता की भूमिका निभाई, जो अपने बेटे की प्रतिभा का दिखावा करके गरीबी से बाहर निकलने की कोशिश करता है. नवाजुद्दीन की एक्टिंग ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो रियलिस्टिक सिनेमा के बेताज बादशाह हैं.

शेफाली शाह ‘दिल्ली क्राइम 2’ की दमदार पुलिस अफसर

शेफाली शाह हमेशा से अपनी सशक्त एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. साल 2023 में उन्हें Delhi Crime Season 2 में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का रोल निभाने के लिए नॉमिनेशन मिला. इस किरदार में उन्होंने अधिकार और भावुकता दोनों को शानदार तरीके से बैलेंस किया. ये रोल इस बात का सबूत है कि महिला किरदार भी सशक्त और प्रभावशाली तरीके से ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर छाप छोड़ सकते हैं.

जिम सर्भ ‘रॉकेट बॉयज़’ में वैज्ञानिक का किरदार

जिम सर्भ को भी 2023 में Rocket Boys के लिए नॉमिनेशन मिला. उन्होंने भारत के मशहूर वैज्ञानिक डॉ. होमी जे. भाभा का रोल निभाया. उनकी परफॉर्मेंस को ना सिर्फ भारतीय दर्शकों ने सराहा, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी खूब तारीफें मिलीं. ये सीरीज भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान को ग्लोबल लेवल पर दिखाने का एक बड़ा माध्यम बनी.

नतीजा दुनिया भर में भारतीय टैलेंट का जलवा

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में भारत की बढ़ती मौजूदगी इस बात का सबूत है कि हमारी कहानियां अब ग्लोबल स्टोरीटेलिंग का हिस्सा बन चुकी हैं. चाहे दिलजीत का बायोपिक रोल हो, वीर दास का कॉमेडी टैलेंट, अर्जुन का इमोशनल किरदार, नवाज का स्ट्रगलिंग पिता, शेफाली की स्ट्रॉन्ग पुलिस अफसर या जिम का वैज्ञानिक अवतार हर कहानी ने दुनिया को भारत की विविधता और टैलेंट से रूबरू कराया है.

Tags:    

Similar News