'उड़ता पंजाब' सेट पर करीना-दोसांझ कभी नहीं बैठे? हैरान करने वाली वजह

Film Udta Punjab: एक इंटरव्यू में उड़ता पंजाब के निर्देशक अभिषेक चौबे ने फिल्म में करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया.;

Update: 2024-12-31 06:32 GMT

फिल्म उड़ता पंजाब साल 2016 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म अब तक फैंस की फेवरेट फिल्म में से एक है. फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे ने हाल ही में फिल्म के निर्माण के दौरान करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को याद किया. उन्होंने खुलासा किया कि करीना कपूर ने कभी भी अपने स्टारडम को अपने काम के बीच में नहीं आने दिया क्योंकि वो और उनके कॉ-स्टार दिलजीत दोसांझ फिल्म के सेट पर खड़े होकर कड़ी मेहनत करते थे.

इंटरव्यू में अभिषेक चौबे ने फिल्म उड़ता पंजाब बनाते समय करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने को याद किया और दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान काम को लेकर दोनों काफी ज्यादा सीरियस रहते थे और हमेशा मेरा साथ दिया. दोनों अपने सीन शूट करके अपनी वैनिटी वैन में चले जाते हैं या सेट पर आराम करते हैं. करीना और दिलजीत दोनों फिल्म को लेकर काफी सीरियस रहते थे.

उन्होंने बतया, ये दोनों हर जगह मेरे पीछे-पीछे चलते थे. करीना एक सुपरस्टार हैं, फिर भी वो हमेशा मेरे पीछे खड़ी होकर देखती रहती थीं. दिलजीत भी ऐसा ही थे. मैं उन्हें बैठने के लिए कहता था, लेकिन वो कभी नहीं बैठते थे. चाहे हम गांवों में शूटिंग कर रहे हों या कई जगहों पर. वो खड़े रहते थे और बिजी रहते थे.

उन्होंने करीना की भी तारीफ की, जिन्होंने अपना रोल काफी अच्छे तरीके से निभाया. उन्होंने एक्ट्रेस बॉलीवुड में ओजी कपूर परिवार से एक इंडस्ट्री किड है. चाहे वो डेविड धवन की कॉमेडी हो या कोई सीरियस ड्रामा, वो जानती हैं कि खुद को कैसे ढालना है. दिलचस्प बात ये है कि करीना ने फिल्म में डॉ. प्रीत की भूमिका निभाई थी. फिल्म निर्माता ने कहा कि एक्ट्रेस ने अपनी भूमिका के लिए काफी लाइट मेकअप कैरी किया था और हैवी मेकअप को करने से इनकार कर दिया.

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि उड़ता पंजाब 2016 में रिलीज हुई थी. इसमें शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों ने काम किया था. ये फिल्म पंजाब में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के मुद्दे पर आधारित थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.

Tags:    

Similar News