Kiara Advani की आने वाली फिल्में उनके फिल्मी करियर के लिए है Game Changer
Kiara Advani Upcoming: कियारा आडवाणी फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें उनके साथ राम चरण नजर आएंगे.;
2025 Upcoming Movie: कियारा आडवाणी (kiara advani) बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने अपनी दिलचस्प भूमिकाओं के जरिए धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है. शाहिद कपूर (Shahid Kapooe) के साथ कबीर सिंह (Kabir Singh) में अपने रोल से लेकर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ सत्य प्रेम की कथा (Satya Prem ke katha) में अपनी एक्टिंग से बार-बार खुद को साबित किया है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने फिल्मों में काम करके हिट फिल्में दी है. वहीं आने वाला साल 2025 कियारा आडवाणी (kiara advani Movie) के लिए काफी लकी होने वाला है. क्योंकि वो राम चरण (Ram Charan) के साथ फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) में दिखाई देंगी. इसके अलावा उन्हें नए साल में अपने फैंस का खूब एंटरटेन भी करना है. तो चलिए जानते है उनकी आने वाली फिल्मों के नाम.
Game Changer
फिल्म गेम चेंजर 2025 में कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ये एक तेलुगु थ्रिलर फिल्म है जिसे एस. शंकर बना रहे हैं और इसे 10 जनवरी 2025 को पोंगल के शुभ अवसर पर रिलीज किया जाएगा. ये राम चरण और कियारा आडवाणी की साथ में पहली फिल्म होगी. यहां तक कि फिल्म के टीजर और गानों ने सभी की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. फैंस उन्हें बिल्कुल नए अवतार में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.
Toxic
कियारा की आने वाली फिल्मों में एक और दिलचस्प फिल्म कन्नड़ एक्शन फिल्म टॉक्सिक है, जिसमें उनके साथ यश भी हैं. फिल्म निर्माता गीतू मोहनदास इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. ये फिल्म गोवा में ड्रग कार्टेल पर आधारित है. इस फिल्म में एक्ट्रेस को KGF फेम यश के साथ देखा जाएगा. जो दोनों की पहली फिल्म है. फिल्म की शूटिंग 2024 की गर्मियों में शुरू हो चुकी है. इस फिल्म को निर्माता पूरे भारत में बड़े पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि कबीर सिंह की एक्ट्रेस इस अलग तरह की भूमिका में खुद को कैसे ढाल पाती हैं.
War 2
यशराज की फिल्म वॉर जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे. ये फिल्म एक सुपरहिट साबित हुई थी और प्रोडक्शन हाउस के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा थी. वहीं वॉर 2 यानी इसका सीक्वल पहले वाले से बड़ा और काफी धमाकेदार होने वाला है. अयान मुखर्जी इस फिल्म का निर्देशन करेंगे और वॉर 2 में कियारा आडवाणी, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक्शन करते दिखाई देंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का काम अप्रैल 2025 तक खत्म करने की योजना है.
Don 3
लंबे समय से डॉन 3 के निर्माण को लेकर अटकलें इंटरनेट पर चल रही थीं और बाद में फरहान अख्तर ने भी इसकी पुष्टि. शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के बाद रणवीर सिंह को इस फ्रेंचाइजी में लीड रोल निभाने के लिए मौका मिला. जिन्होंने कई सालों तक फैंस का मनोरंजन किया. एक्ट्रेस कियारा इस फिल्म को करने के लिए खुद को तैयार कर रही हैं.