‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ आज से ऑनएयर, देखिए कहां और कब
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन आज से ऑनएयर. 17 साल बाद तुलसी-मिहिर की वापसी के साथ नए ट्विस्ट और नई कहानी, टीवी और OTT दोनों पर.;
भारतीय टेलीविजन के सबसे पॉपुलर और आइकॉनिक शो में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर दर्शकों के सामने दस्तक देने के लिए तैयार है. इस शो के नए सीजन की खबर आते ही फैंस में उत्साह का माहौल है. लगभग 17 साल बाद ये शो एक नए रंग-रूप और ताजगी भरी कहानी के साथ वापसी कर रहा है. शो का नया नाम होगा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ जो आज यानी 29 जुलाई 2025 से ऑनएयर होगा.
करीब एक महीने पहले इस सीजन की घोषणा हुई थी. सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार ‘तुलसी’ और ‘मिहिर वीरानी’ के रूप में नजर आएंगे. ये किरदार सालों तक घर-घर में पहचाने गए और आज भी लोगों की यादों में बसे हैं. नए सीजन में नए जमाने की कहानी, ताजा ट्विस्ट और कुछ नए चेहरे शामिल होंगे. ये शो पुराने दर्शकों के लिए यादों की सौगात और नई पीढ़ी के लिए एक नया अनुभव साबित होगा.
कब और कहां देख सकते हैं?
इस शो को टीवी के साथ-साथ OTT पर भी देखा जा सकेगा. हर रोज रात 10:30 बजे यह शो टीवी और JioHotstar दोनों पर एक साथ स्ट्रीम होगा. चैनल ने जो प्रोमो जारी किया है, उसमें तुलसी की आवाज सुनाई देती है. "मैं फिर आ रही हूं, वही संस्कार लेकर". प्रोमो में नई कहानी की झलक दिखती है, लेकिन वही इमोशनल टच भी बरकरार है, जिसने दर्शकों को सालों तक जोड़े रखा.
यादों का सफर और इतिहास
जो दर्शक पुराना शो देखना चाहते हैं, उनके लिए JioHotstar पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सारे पुराने एपिसोड उपलब्ध हैं. ये शो 3 जुलाई 2000 से 6 नवंबर 2008 तक चला और कुल 1,833 एपिसोड के साथ भारतीय टीवी इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ. अब देखना ये होगा कि ‘क्योंकि 2’ एक बार फिर वही जादू बिखेर पाएगा या नहीं और क्या नई पीढ़ी के दिलों में भी अपनी जगह बना पाएगा.