25 साल बाद लौट आया ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, कैसा रहा पहला एपिसोड?
25 साल बाद टीवी पर लौटेगा सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’. पहले एपिसोड में तुलसी की इमोशनल एंट्री और मिहिर के सरप्राइज ट्विस्ट ने जीता दिल.;
25 साल के लंबे इंतजार के बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर टीवी पर लौट आया है. दर्शकों के मन में सबसे बड़ा सवाल था कि क्या इस शो का पुराना जादू बरकरार रहेगा? आइए जानते हैं कि पहले एपिसोड ने दर्शकों को कितना प्रभावित किया. शो की शुरुआत उसी यादगार थीम सॉन्ग से होती है. रिश्तों के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं…इसके बाद तुलसी विरानी (स्मृति ईरानी) अपने पुराने दिनों को याद करती हैं. वह ‘शांति निकेतन’ में कदम रखते हुए बा (सुधा शिवपुरी) और सास सविता विरानी (अपरा मेहता) को श्रद्धांजलि देती हैं.
एपिसोड की कहानी और ट्विस्ट
पहले एपिसोड में शांति निकेतन में तुलसी और मिहिर (अमर उपाध्याय) की 38वीं शादी की सालगिरह की तैयारियां हो रही होती हैं। पूरा घर जश्न में डूबा है, लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब मिहिर इस खास दिन को भूल जाता है. हालांकि, यह सिर्फ एक सरप्राइज प्लान होता है. एपिसोड के क्लाइमेक्स में मिहिर तुलसी को शादी की सालगिरह पर एक कार गिफ्ट करता है. यह देखकर तुलसी और फैमिली इमोशनल हो जाते हैं.
फैंस की प्रतिक्रिया और नॉस्टैल्जिया
शो के पहले एपिसोड ने पुराने दर्शकों को फिर से 90 के दशक की याद दिला दी. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि तुलसी की वापसी ने आंखें नम कर दीं. वहीं, नई पीढ़ी को यह शो कितना भाता है, यह आने वाले समय में साफ होगा.
एकता कपूर का बड़ा दांव
इस सीरियल की निर्माता एकता कपूर ने कहा था कि वह चाहती हैं कि यह शो न सिर्फ पुराने दर्शकों को बल्कि नई पीढ़ी को भी कनेक्ट करे। शो की रिलीज से पहले स्मृति ईरानी और एकता कपूर नाथद्वारा मंदिर भी गई थीं.