बचपन में ही बना लिया था हीरोइन बनने का मन, माधुरी दीक्षित बनना चाहती थीं ये एक्ट्रेस
विद्या बालन ने हाल ही में अनीस बज़्मी की भूल भुलैया 3 में माधुरी के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई दी हैं.;
फिल्मी दुनिया में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो आज बॉलीवुड में अलग मुकाम पर है. लेकिन उनका एक्टिंग की दुनिया में आने का सफर बहुत आसान नहीं रहा है. उन्हीं में से एक विद्या बालन हैं. जिन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का मन बना लिया था. इन दिनों विद्या बालन हाल ही में अपनी भूल भुलैया 3 को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है. उन्होंने ने एक बार माधुरी दीक्षित जैसा बनने की इच्छा जताई थी. एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शेयर किया था कि कैसे तेजाब में माधुरी के किरदार ने उन्हें एक्ट्रेस बनने का सपना देखने पर मजबूर कर दिया.
उन्होंने पुराने इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया था कि माधुरी जैसा बनने का उनका सपना ऑन-स्क्रीन पर दिखने का सपना आसान नहीं था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल होता दिखाई दे रहा है जिसमें एक्ट्रेस ये कहती दिखाई दे रही हैं कि मैं सातवीं कक्षा में थी जब मुझे लगा कि मुझे एक्ट्रेस बनना चाहिए. मुझे नहीं पता कि ये सही या गलत था, लेकिन मैं तेजाब में माधुरी दीक्षित के किरदार से बहुत ज्यादा प्रेरित थी.
उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि भारत में बहुत सारे लोग माधुरी जैसा बनना चाहते होंगे, लेकिन वो बहुत अच्छी है. भगवान की कृपा से कम से कम मुझे फिल्मों में काम करने का अपना सपना पूरा करने का मौका तो मिला. फिल्म को तेजाब को एन चंद्रा ने बनाई थी और ये फिल्म उनकी पहली बड़ी सफलता थी, जिससे वो रातोंरात स्टार बन गईं. साल 1988 में रिलीज हुई एक्शन रोमांस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर नजर आए थे.
दिलचस्प बात ये है कि विद्या बालन ने हाल ही में अनीस बज़्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 में माधुरी के साथ स्क्रीन शेयर की है. फिल्म में विद्या बालन ने मंजुलिका का किरदार निभाया है, जबकि माधुरी दीक्षित ने मंदिरा की भूमिका निभाई है. मंदिरा और मल्लिका फिल्म में मंजुलिका और अंजुलिका के पुनर्जन्म हैं. भूल भुलैया 3 फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन नजर आए थे. वहीं भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू दिखाई दिए थे. भूल भुलैया 3 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन से भिड़ी और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.