कानूनी मुसीबत में फंसे Munawar Farooqui, शो Hafta Vasooli के खिलाफ हुई शिकायत दर्ज

कॉमेडियन Munawar Farooqui का कॉमेडी शो हफ्ता वसूली कानूनी पचड़े में फंसता नजर आ रहा है. वकील अमिता सचदेवा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जिसके बाद वो मुश्किल में पड़ गए है.;

Update: 2025-02-24 05:59 GMT

स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर रह चुके Munawar Faruqui एक बार फिर अपने शो Hafta Vasooli को लेकर कानूनी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. ये शो फिलहाल Jio Hotstar पर स्ट्रीम हो रहा है. जो न्यूजरूम जैसे फॉर्मेट में बना हुआ है. समय रैना के बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं और मौजूदा हालातों को देखकर लग रहा है कि उन्हें कानूनी पचड़ों में पड़ना पड़ सकता है. उनके नए शो हफ्ता वसूली के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है और उन पर धार्मिक भावनाओं को अपमान और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है.

शो हफ्ता वसूली के खिलाफ शिकायत करने वाल ने शो को बंद करने की मांग की है और ये खबर पूरे सोशल मीडिया फैल चुकी है. वकील अमिता सचदेवा ने हफ्ता वसूली के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और बीएनएस धारा 196, 299 और 353 के साथ-साथ आईटी अधिनियम और कई कानूनों के तहत एफआईआर की भी मांग की है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ये शो कई धर्मों का अपमान करता है और सांस्कृतिक मूल्यों का भी उल्लंघन करता है और युवा दिमाग और समाज को प्रदूषित करने के लिए जिम्मेदार है.

खैर शो हफ्ता वसूली के पहले एपिसोड का प्रीमियर 14 फरवरी को किया गया था. जिसमें शारिब हाशमी और विवियन डीसेना गेस्ट के रुप में दिखाई दिए थे. दूसरे एपिसोड में साकिब सलीम शामिल हुए जो पैनल में शामिल हुए. मुनव्वर का ये विवाद ऐसे समय में आया है जब कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट भी चर्चा में है. आपको बता दें, ये पहली बार नहीं जब मुनव्वर के खिलाफ इस तरह की जांच की खबरें सामने आई हैं. इससे पहले भी उनका नाम इस तरह के मामलों में कई बार सामने आ चुका है.

Tags:    

Similar News