Naga Chaitanya ने Sitaare Zameen Par के ट्रेलर की तारीफ, बताया- 'दिल छू लेने वाला'

लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले नागा चैतन्य ने इस फिल्म के ट्रेलर की दिल से तारीफ की.;

Update: 2025-05-14 10:19 GMT
Naga Chaitanya ने Sitaare Zameen Par के ट्रेलर की तारीफ, बताया- दिल छू लेने वाला
  • whatsapp icon

बॉलीवुड एक्ट्रेस आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं अपनी नई फिल्म सितारे जमीन पर के साथ. ये फिल्म एक परेशान बास्केटबॉल कोच की कहानी है, जिसे अदालत के आदेश पर मानसिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों की एक टीम को प्रशिक्षण देना पड़ता है.

नागा चैतन्य का रिएक्शन

लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले नागा चैतन्य ने इस फिल्म के ट्रेलर की दिल से तारीफ की. उन्होंने X पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ये बहुत ही खूबसूरत लग रहा है आमिर सर... दिल छू लेने वाला. पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं.

फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है. आमिर खान इसमें गुलशन का किरदार निभा रहे हैं, जो एक परेशान कोच हैं. अदालत के आदेश पर उन्हें एक ऐसी बास्केटबॉल टीम को प्रशिक्षित करना पड़ता है जिसमें सभी खिलाड़ी मानसिक रूप से अक्षम होते हैं. शुरुआत में वो टीम को गंभीरता से नहीं लेते और काफी कठोर रहते हैं, लेकिन समय के साथ उनकी सोच में बदलाव आता है और वो न सिर्फ अपने खिलाड़ियों को समझने लगते हैं, बल्कि खुद भी एक बेहतर इंसान बनते हैं.

फिल्म सितारे जमीन पर का नाम सुनते ही साल 2007 की मशहूर फिल्म तारे जमीन पर की याद ताजा हो जाती है, लेकिन ये उसका सीक्वल नहीं है. इस फिल्म का नाम केवल तारे जमीन पर की भावना को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया है. ये फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

नागा चैतन्य का अगला प्रोजेक्ट

लाल सिंह चड्ढा के बाद नागा चैतन्य थंडेल में नज़र आए थे. जो एक बड़ी हिट साबित हुई थी. अब वो एक माइथोलॉजिकल थ्रिलर में नजर आने वाले हैं, जिसका अस्थायी नाम NC24 है. इसका निर्देशन कार्तिक डंडू कर रहे हैं.

Tags:    

Similar News