प्रियंका, आलिया भट्ट नहीं, बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने खरीदा है प्राइवेट आइलैंड

ये एक्ट्रेस जो पिछले 15 सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं. इंडस्ट्री की एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके पास एक प्राइवेट आइलैंड है, जिसे उन्होंने 2012 में करोड़ों रुपये में खरीदा था.;

Update: 2025-05-08 10:30 GMT
jacqueline fernandez private island

बॉलीवुड में कई बड़े सितारे आलीशान जिंदगी जीते हैं प्राइवेट जेट, लग्जरी बंगले, महंगी गाड़ियां इनकी जिंदगी का हिस्सा हैं, लेकिन एक बॉलीवुड अभिनेत्री ऐसी भी हैं, जिनके पास एक प्राइवेट आइलैंड है. हैरानी की बात ये है कि ये नाम न तो दीपिका पादुकोण का है, न प्रियंका चोपड़ा का, न आलिया भट्ट का और न ही ऐश्वर्या राय का.

प्राइवेट आइलैंड की मालिक हैं जैकलीन फर्नांडीजॉ

श्रीलंकाई अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, जो पिछले दो दशकों से भारतीय सिनेमा में एक्टिव हैं. बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनके पास एक प्राइवेट आइलैंड है. जैकलीन ने ये चार एकड़ का आइलैंड 2012 में श्रीलंका के दक्षिणी तट पर खरीदा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आइलैंड की कीमत करीब 600,000 अमेरिकी डॉलर (तब लगभग 3 करोड़ रुपये) थी.

ये भी कहा गया था कि जैकलीन वहां एक आलीशान विला बनाना चाहती थीं. हालांकि, उन्होंने कभी स्पष्ट नहीं किया कि वो विला खुद के लिए बना रही हैं या इसे किराए पर देने की योजना है. लेकिन ये जरूर साफ है कि वो अभी भी उस प्राइवेट आइलैंड की मालिक हैं.

जैकलीन फर्नांडीज का बॉलीवुड करियर

एक पूर्व मिस श्रीलंका रह चुकीं जैकलीन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और फिर बॉलीवुड का रुख किया. उन्होंने 2009 में अलादीन फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें असली पहचान 2011 में आई मर्डर 2 से मिली थी. इसके बाद उन्होंने हाउसफुल 2 और रेड 2 जैसी हिट फिल्में दीं. हालांकि इसके बाद उनके करियर में कुछ कमजोर दौर भी आया जब कई फिल्में फ्लॉप रहीं. जैकलीन को आखिरी बार इस साल सोनू सूद की एक्शन फिल्म फतेह में देखा गया था. साल 2025 में उनकी दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं हाउसफुल 5 और वेलकम टू द जंगल, जिनमें उनके साथ अक्षय कुमार भी नजर आएंगे.

Tags:    

Similar News