11 दिन तक लड़े जिंदगी की जंग, खतरनाक एक्सीडेंट ने छीन ली जान, फैंस में शोक की लहर
राजवीर का 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के बद्दी से शिमला जाते समय भयानक बाइक एक्सीडेंट हो गया था.
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर राजवीर जवंदा का निधन हो गया है. वो पिछले 11 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे, लेकिन आखिरकार 8 अक्टूबर 2025 को उन्होंने आखिरी सांस ली. आपको बता दें, राजवीर की उम्र मात्र 35 साल थी. राजवीर का 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के बद्दी से शिमला जाते समय भयानक बाइक एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में उनके सिर और रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोटें आई थीं. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ.
11 दिन तक वेंटिलेटर पर लड़ी जिंदगी की जंग
एक्सीडेंट के बाद राजवीर जवंदा की हालत बेहद नाजुक बनी रही. डॉक्टरों ने कहा था कि उनके सिर की चोट बहुत गहरी है और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है. लगातार इलाज चलने के बावजूद हालत बिगड़ती गई. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अस्पताल पहुंचे थे. कई पंजाबी सिंगर्स और नेता उनसे मिलने आए और सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कीं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. 8 अक्टूबर की सुबह ये खबर आई कि राजवीर अब इस दुनिया में नहीं रहे. ये सुनकर पूरे पंजाब में शोक की लहर दौड़ गई.
बाइक और ट्रैवल का शौक बना उनकी मौत की वजह
राजवीर जवंदा को बाइक राइडिंग और ट्रैवलिंग का बहुत शौक था. अक्सर वो सोशल मीडिया पर अपने बाइक टूर की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते थे. उनके फैंस उन्हें एक ऐसे सिंगर के रूप में जानते थे जो लाइफ को फुल मस्ती से जीते थे, लेकिन ये वही शौक उनकी मौत की वजह बन गया. पहाड़ी रास्ते पर बाइक फिसलने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ.
कौन थे राजवीर जवंदा?
राजवीर जवंदा का जन्म लुधियाना (पंजाब) में हुआ था. उन्होंने बहुत कम उम्र में ही संगीत की दुनिया में कदम रखा और अपनी आवाज़ से लाखों दिल जीत लिए. हालांकि उनके परिवार के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन बताया जाता है कि वे शादीशुदा थे. राजवीर सिर्फ एक गायक ही नहीं, बल्कि एक परफॉर्मर और मोटिवेशनल इंस्पिरेशन भी थे. उनकी सादगी और जमीन से जुड़ी पर्सनालिटी ने उन्हें फैंस के बीच खास बनाया.
ऐसे बने पंजाबी इंडस्ट्री के स्टार
राजवीर जवंदा को पहला बड़ा ब्रेक मिला गाने ‘काली जवांदे’ से, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए. ‘आफरीन’, ‘पंजाबन’, ‘सोहनी’, ‘मित्रा ने दिल मांगेया’, ‘सारी सारी रात’, ‘मेरा दिल’, ‘कंगनी’, ‘दो नी सजना’, ‘जोगिया’ और ‘कमला’ उनकी आवाज में एक अलग सादगी थी, जो सीधे दिल को छू जाती थी. यही वजह है कि उनके गाने यूट्यूब पर करोड़ों बार देखे गए.
इंडस्ट्री के सितारों ने जताया दुख
राजवीर जवंदा के निधन की खबर सुनकर दिलजीत दोसांझ, गिप्पी ग्रेवाल, कंवर ग्रेवाल, मनकीरत औलख और जस बाजवा जैसे कई स्टार्स ने गहरा दुख जताया. दिलजीत दोसांझ ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "राजवीर एक सच्चे कलाकार थे, जिन्होंने पंजाबी म्यूजिक को नया मुकाम दिया. उनका जाना बहुत बड़ी क्षति है. वहीं गिप्पी ग्रेवाल ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हमने एक प्यारा दोस्त और शानदार कलाकार खो दिया है. ईश्वर उनके परिवार को हिम्मत दे.
फैंस में शोक और गम का माहौल
राजवीर के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं. किसी ने लिखा, अब कभी काली जवांदे जैसी आवाज़ नहीं सुन पाएंगे. तो किसी ने कहा, राजवीर ने हमें गानों के जरिए जो खुशियां दीं, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. पंजाब के कई इलाकों में लोगों ने मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राजवीर जवंदा का जाना सिर्फ संगीत जगत के लिए नहीं, बल्कि उनके लाखों फैंस के लिए भी बहुत बड़ा नुकसान है. उनकी मधुर आवाज, सादगी और संगीत के प्रति जुनून हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगा. राजवीर जवंदा भले अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाने हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे.