‘रामायण’ नहीं, रणबीर कपूर की ‘एनिमल पार्क’ पर बड़ा अपडेट, संदीप रेड्डी वांगा संग 2027 से शुरू होगी शूटिंग

फैन्स इसके सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Update: 2025-09-29 10:55 GMT

रणबीर कपूर इस समय बॉलीवुड के सबसे चर्चित सितारों में से एक हैं. उनकी पिछली फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. फिल्म ने दुनियाभर में करीब 900 करोड़ रुपये का कारोबार किया और दर्शकों के बीच रणबीर की इमेज को नए स्तर पर पहुंचा दिया. तभी से फैन्स इसके सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

रणबीर कपूर ने दिया बड़ा अपडेट

हाल ही में रणबीर कपूर ने अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इसी दौरान सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने ‘एनिमल पार्क’ को लेकर बड़ा अपडेट दिया. रणबीर ने कहा, संदीप रेड्डी वांगा ने मुझसे आइडिया, म्यूजिक और कैरेक्टर्स को लेकर बात की है. ये एकदम क्रेजी है यार. शूटिंग की शुरुआत 2027 में होगी. यानि इस साल और आने वाला साल फैन्स को सिर्फ इंतजार करना होगा, लेकिन रणबीर ने साफ कर दिया है कि फिल्म पर काम तय समय पर शुरू हो जाएगा.

‘एनिमल पार्क’ क्यों है खास?

‘एनिमल’ की कहानी और रणबीर का दमदार किरदार पहले ही दर्शकों को दीवाना बना चुका है. अब सीक्वल को और ज्यादा ग्रैंड बनाने की तैयारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा फिल्म को तीन पार्ट्स में बनाने की योजना कर रहे हैं. पहले पार्ट में रणबीर का किरदार अपने पिता और परिवार से जुड़े रिश्तों में जूझता नजर आया था. वहीं, ‘एनिमल पार्क’ में कहानी को और गहराई से आगे बढ़ाया जाएगा. रणबीर खुद भी इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

कब शुरू होगा काम?

रणबीर ने फिलहाल ‘रामायण’ और ‘लव एंड वॉर’ जैसी फिल्मों का काम हाथ में लिया है. ‘रामायण पार्ट-1’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जबकि पार्ट-2 साल 2027 में रिलीज होगा. वहीं, संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने वाली है. इसके बाद रणबीर ‘एनिमल पार्क’ की शूटिंग शुरू करेंगे. यानी 2027 से उनका पूरा फोकस इस प्रोजेक्ट पर होगा.

रणबीर का करियर पीक पर

रणबीर कपूर के लिए ये समय बेहद खास है. उनकी लगातार हिट फिल्में और बड़े प्रोजेक्ट्स उन्हें इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में खड़ा कर रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि आने वाले कुछ सालों में रणबीर सीधे खान तिकड़ी (सलमान, शाहरुख, आमिर) को टक्कर देंगे.

रणबीर का पर्सनल लाइफ भी चर्चा में

अपनी फिल्मों के साथ-साथ रणबीर का पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहता है. उन्होंने हाल ही में आलिया भट्ट और बेटी राहा के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट किया. आलिया ने इस मौके पर उनके लिए खास सरप्राइज भी रखा था. सोशल मीडिया पर रणबीर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए. रणबीर कपूर का ये बयान फैन्स के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है. भले ही उन्हें ‘एनिमल पार्क’ के लिए 2027 तक इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन ये तय है कि फिल्म का स्तर पहले से कहीं ज्यादा भव्य और दमदार होगा. संदीप रेड्डी वांगा और रणबीर की जोड़ी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है.

Tags:    

Similar News