Ranbir Kapoor- Allu Arjun नहीं, ये है भारत का सबसे पहले हिट फिल्म देने वाला स्टारकिड

इस स्टार किड को भारत के सबसे सफल सुपरस्टार में से एक माना जाता है. 25 साल की उम्र में उन्होंने बहुत कम समय में दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं.;

Update: 2024-12-15 06:06 GMT

First Bollywood Hit Star Kid Name: बॉलीवुड में कई ऐसे सुपरस्टार हुए हैं जिन्होंने नए रिकॉर्ड बनाए या तोड़े हैं. अपनी इस स्टोरी में हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत में सबसे बड़ा सुपरस्टार था. वो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े फिल्म परिवारों में से एक से थे. जो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कायम रखे हुए हैं. इस सुपरस्टार ने 25 साल की उम्र में 2 बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे बनाना आज के समय में आसान नहीं है, खासकर स्टार किड्स के लिए. नहीं, हम रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) या अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की बात नहीं कर रहे हैं.

जी हां, वो सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि राज कपूर (Raj Kapoor) हैं. उन्होंने 1935 की फिल्म इकलाब (iqbal) में एक छोटी सी भूमिका से शुरुआत की थी, लेकिन 1947 में फिल्म नील कमल (Neelkamal) से उनकी पहली फिल्म बनी. तब से सुपरस्टार ने 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपनी एक्टिंग और फिल्मों से दर्शकों पर जबरदस्त प्रभाव छोड़ा. इसलिए उनके सिनेमा का जश्न आज भी मनाया जाता है.

राज कपूर (Raj Kapoor Movie) का करियर चार दशकों से ज्यादा समय तक चला, जिसमें उन्होंने 5 ब्लॉकबस्टर, 1 सुपरहिट और 11 हिट फिल्में दीं. हालांकि साल 1949 में जब वो सिर्फ 25 साल के थे तो राज ने दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी. अंदाज (Andaaz) और बरसात (Barsat). इन फिल्मों ने तीन महीने के अंदर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. दो साल बाद उन्होंने आवारा (Awara) के साथ एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी.

Tags:    

Similar News