रणवीर इलाहबादिया का दावा माँ के क्लिनिक में घुसे लोग, दी धमकी
रणवीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए दावा किया कि उसने गलती की है और इस गलती पर माफ़ी मांगता है। रणवीर का कहना है कि जिस तरह से उसे और उसके परिवार को धमकी मिल रही हैं, उससे वो काफी डरा हुआ है।;
By : Abhishek Rawat
Update: 2025-02-15 16:23 GMT
Ranveer Allahabadia Controversy: माता पिता के रिश्ते को लेकर अभद्र सवाल करने वाले यूटूबर रणवीर इलाहाबादिया ने दावा किया है कि कुछ लोगों ने उनकी माँ को धमकी दी है। रणवीर ने ये दावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर किया, जिसमें उसने लिखा कि वो पुलिस व प्रशासन के साथ सहयोग कर रहा है और अपनी गलती भी स्वीकार कर रहा है, इसके बावजूद उसे और उसके परिवार को धमकी मिल रही हैं।
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 15, 2025
क्या है रणवीर का दावा
रणवीर ने अपने X हैंडल पर लिखा कि ''मेरी टीम और मैं, पुलिस और सभी अन्य प्राधिकरणों के साथ सहयोग कर रहे हैं। मैं पूरी प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा।
माँ-बाप के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी। यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं बेहतर करूँ और मैं वास्तव में खेद व्यक्त करता हूँ।
मैं देख रहा हूँ कि लोग मुझे और मेरे परिवार को मारने की धमकियाँ दे रहे हैं। लोग मेरी माँ के क्लिनिक में मरीज बनकर घुस आए हैं। मुझे डर लग रहा है और मुझे नहीं पता क्या करना चाहिए।
लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूँ। मुझे पुलिस और भारत की न्यायिक प्रणाली पर पूरा विश्वास है।''
पहले भी मांग चुके हैं माफ़ी
ज्ञात रहे कि जब ये विवाद हुआ था तो विवाद के कुछ घंटों बाद रणवीर ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी थी। रणवीर ने कहा था कि मैंने जो कहा वो अनुचित था. मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दे रहा है। मजाकिया नहीं था। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। मैं सिर्फ अपनी गलती मान रहा हूं।
गौरतलब है कि रणवीर ने विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड के दौरान माता-पिता को लेकर एक अभद्र टिप्पणी की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ये विवाद बहुत ज्यादा बढ़ गया और मामला संसद में भी गुंजा। वीडियो देखने के बाद लोग काफी भड़क उठे और इस विडियो में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। साथ ही मुंबई, असम में इनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की गयी। एएफआईआर भी दर्ज की जा चुकी हैं। मुंबई और असम पुलिस रणवीर के घर पहुंची तो वहां ताला लटका नजर आया।