मैं कई बड़ी OTT वेब सीरीज ठुकरा चुकी हूं: Bhumi Pednekar का बड़ा खुलासा
भूमि पेडनेकर ने अपनी पहली वेब सीरीज The Royals के साथ डिजिटल डेब्यू पर बात की.;
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अब अपने करियर की पहली वेब सीरीज The Royals के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. Netflix की ये सीरीज अगले महीने रिलीज होगी और इसमें भूमि एक अहम किरदार में नजर आएंगी. करीब 10 साल फिल्म इंडस्ट्री में बिताने के बाद भूमि ने आखिरकार स्ट्रीमिंग शोज के लिए हामी भरी, लेकिन उन्होंने बताया कि ये फैसला लेना इतना आसान नहीं था.
भूमि ने बताया, मुझे पहले भी कुछ बेहतरीन शोज के ऑफर मिले थे जो बाद में बड़ी हिट साबित हुए, लेकिन उन कहानियों से मैं जुड़ नहीं पाई. Royals की स्क्रिप्ट पढ़ते ही मैं उससे जुड़ गई और ये मेरे लिए सही वक्त और सही कहानी थी.
The Royals से है खास जुड़ाव
भूमि ने बताया कि उन्होंने ये शो इसलिए चुना क्योंकि ये उनके फेवरेट जॉनर रोमांटिक कॉमेडी से जुड़ा है. मैंने बचपन में Mills & Boon बहुत पढ़ा है और मुझे कोरियन ड्रामे पसंद हैं क्योंकि उनमें रोमांस भरपूर होता है. जब मैंने The Royals की स्क्रिप्ट पहली बार पढ़ी. मैं डेंगू की वजह से अस्पताल में थी, लेकिन पढ़ना शुरू किया और रुक ही नहीं पाई. उन्होंने Netflix की पिछली फिल्म Bhakshak को मिली सफलता को भी इस फैसले की वजह बताया.
The Royals में भूमि का किरदार
इस शो में भूमि एक कॉर्पोरेट लीडर का किरदार निभा रही हैं, जिसकी जिंदगी भारत की रॉयल फैमिली से जुड़ जाती है. इशान खट्टर उनके लव इंटरेस्ट यानी एक प्रिंस की भूमिका में नजर आएंगे. भूमि ने आगे बताया, ये रोल मेरे लिए एकदम नया और चैलेंजिंग है. इस शो में जो अर्बन ग्लैमर है. वो मैंने पहले कभी एक्सप्लोर नहीं किया. शो में रोमांस तो है ही, लेकिन साथ में दोस्ती, बहनचारा और इंसानियत जैसे गहरे भाव भी हैं. इसमें हर किसी के लिए कुछ न कुछ है.
स्टारकास्ट और रिलीज डेट
The Royals की स्टारकास्ट भी काफी बड़ी है. भूमि और इशान के अलावा इसमें जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान समत और सुमुखी सुरेश जैसे सितारे शामिल हैं. रिलीज डेट 9 मई है. प्लेटफॉर्म Netflix.