मुश्किल घड़ी में शेरा का सहारा बने सलमान खान

पिता के निधन के दुख में सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ खड़े दिखे. दोनों का 30 साल पुराना रिश्ता भाईचारे और भरोसे की मिसाल है.;

Update: 2025-08-09 13:17 GMT

सलमान खान और उनके पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा का रिश्ता केवल एक बॉस और कर्मचारी का नहीं, बल्कि भाईचारे और भरोसे का है. हाल ही में ये रिश्ता एक बार फिर तब चर्चा में आया जब शेरा एक बेहद कठिन समय से गुजर रहे थे. दरअसल, शेरा के पिता, श्री सुंदर सिंह जॉली का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उनका देहांत कैंसर के कारण हुआ. शेरा अपने पिता के बेहद करीब थे और कुछ दिन पहले ही उन्होंने उनके जन्मदिन को बड़े प्यार और खुशी से मनाया था. पिता के निधन से शेरा पूरी तरह भावुक हो गए और इस कठिन समय में सलमान खान उनके साथ खड़े नजर आए.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान अपनी कार से उतरते हैं और सामने खड़े भावुक शेरा को गले लगा लेते हैं. शेरा के चेहरे पर पिता को खोने का गहरा दुख साफ झलक रहा है, वहीं सलमान उन्हें चुपचाप गले लगाकर यह एहसास कराते हैं कि वह इस कठिन वक्त में अकेले नहीं हैं.

सलमान-शेरा का 30 साल पुराना रिश्ता

सलमान खान और शेरा का रिश्ता 30 साल पुराना है. शेरा, जिनका असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है, सालों से सलमान की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं. वह न केवल सलमान के पर्सनल बॉडीगार्ड हैं, बल्कि उनकी सिक्योरिटी टीम के हेड भी हैं. साल 1998 से वह सलमान के साथ साये की तरह रहते हैं, और कहा जाता है कि वह सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक देने को तैयार रहते हैं. सलमान खुद कई बार सार्वजनिक मंच पर कह चुके हैं कि शेरा उनके लिए सिर्फ एक बॉडीगार्ड नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा हैं. उन्होंने शेरा पर अपने भाई की तरह भरोसा जताया है. वहीं, शेरा भी खान परिवार के बेहद करीब हैं और अपना अधिकतर समय सलमान के परिवार के साथ ही बिताते हैं.

शेरा की लोकप्रियता

सलमान खान के साथ लंबे समय से जुड़े रहने के कारण शेरा भी किसी स्टार से कम लोकप्रिय नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर सलमान खान के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिन्हें फैन्स बेहद पसंद करते हैं.

फिटनेस और करियर

शेरा ने फिटनेस के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने 1987 में ‘मुंबई जूनियर’ का खिताब जीता और 1998 में ‘मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर’ प्रतियोगिता में रनर-अप रहे. बॉडीगार्ड के अलावा, शेरा अपनी पर्सनल सिक्योरिटी कंपनी भी चलाते हैं, जो कई हाई-प्रोफाइल इवेंट्स और हस्तियों की सुरक्षा संभालती है.

भाईचारे की मिसाल

शेरा और सलमान खान का रिश्ता बॉलीवुड में भाईचारे और वफादारी की एक मिसाल है. पिता के निधन के इस दुखद समय में सलमान का शेरा को गले लगाना और उनका साथ देना इस बात का सबूत है कि असली रिश्ते खून से नहीं, दिल से बनते हैं. सलमान खान का यह भावुक कदम फैन्स को भी छू गया है और सोशल मीडिया पर उनकी संवेदनशीलता की खूब सराहना हो रही है.

Tags:    

Similar News