Salman बनाम Govinda: Patner फिल्म में फीस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा!

क्या आप जानते हैं कि फिल्म के दो मुख्य सितारों की फीस में 5 करोड़ का अंतर था?;

Update: 2025-04-25 02:23 GMT
Salman बनाम Govinda: Patner फिल्म में फीस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा!
Salman Khan Govinda Partner movie
  • whatsapp icon

बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म पार्टनर साल 2007 में रिलीज हुई आज भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है. गोविंदा और सलमान खान की जोड़ी ने स्क्रीन पर धमाल मचा दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के दो मुख्य सितारों की फीस में 5 करोड़ का अंतर था?

राइटर आलोक उपाध्याय का खुलासा

फिल्म के लेखक आलोक उपाध्याय ने एक इंटरव्यू में फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार और दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि आइकॉनिक सॉन्ग सोणी दे नखरे की शूटिंग के दौरान निर्देशक डेविड धवन सेट पर कुछ डेकोरेशन को देखकर नाखुश हो गए थे. उन्होंने गुस्से में कोरियोग्राफर से कहा था कि ये जो 50 का गमला, 300 की झाड़ू, फूल और डेकोरेशन दिखा रहा है, उससे फिल्म नहीं चलेगी! ये जो 15 करोड़ के दो खड़े हैं सलमान और गोविंदा इन पर क्लोजअप लो. इस बयान से ये भी पता चला कि दोनों स्टार्स ने फिल्म के लिए कुल 15 करोड़ लिए थे, जिसमें से सलमान की फीस 10 करोड़ और गोविंदा की 5 करोड़ थी.

पार्टनर एक हिट कॉमेडी क्लासिक

फिल्म पार्टनर की कहानी एक लव गुरु की है जो अपने क्लाइंट की लव लाइफ को सही करने में मदद करता है और खुद भी प्यार में पड़ जाता है. फिल्म में सलमान खान प्रेम (लव गुरु), गोविंदा – भास्कर (प्रेम का क्लाइंट), कैटरीना कैफ – प्रिय (भास्कर की प्रेमिका) और लारा दत्ता – नैना (प्रेम की प्रेमिका) ये सभी सितारे थे.

फिल्म की कामयाबी

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया और करीब 99.66 करोड़ की कमाई की थी. उस समय के हिसाब से ये एक बड़ी हिट मानी गई थी. गोविंदा की कॉमिक टाइमिंग और सलमान के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब जब ये फीस का किस्सा सामने आया है, तो सोशल मीडिया पर लोग चुटकी ले रहे हैं. इस किस्से से एक बार फिर ये बात सामने आती है कि पर्दे के पीछे भी फिल्मों की दुनिया कितनी दिलचस्प होती है. फीस, शूटिंग के मूड और स्टार्स की अहमियत सब कुछ एक फिल्म के जादू को बनाने में अपना रोल निभाते हैं.

Tags:    

Similar News