नशे की लत में इन स्टार्स ने बर्बाद किया था अपना करियर
फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध के पीछे कई ऐसी चीजें है जो किसी को नजर नहीं आती. इस दुनिया में एक सच ये भी है कि बहुत से स्टार्स का नशे की लत ने उनका करियर बर्बाद किया.;
फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध के पीछे कई ऐसी चीजें है जो किसी को नजर नहीं आती. इस दुनिया में एक सच ये भी है कि बहुत से स्टार्स का नशे की लत ने उनका करियर बर्बाद किया.
संजय दत्त
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है संजय दत्त का. जी हां संजय दत्त के जीवन में एक फिल्म भी बनी है, जिसमें रणवीर कपूर ने उनका रोल अदा किया था. ये तो हर किसी को पता है कि साल 1982 में संजय दत्त को नशे की बुरी आदत हो गई थी. जिसकी वजह से उनका करियर ज्यादातर बर्बाद हो गया था.
प्रतीक बब्बर
दूसरे नंबर पर आता है प्रतीक बब्बर का. प्रतीक बब्बर राज बब्बर के बेटे थे. उन्होंने भी संजय दत्त की तरह नशे की बुरी आदत के कारण अपना करियर खत्म कर लिया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इस बात को कबूला था कि 13 साल की उम्र में वो नशे करने लग गए थे.
रणबीर कपूर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो छोटे थे. स्कूल में पढ़ा करते थे तब से उन्होंने नशे किए थे, लेकिन उन्होंने जल्द ही अपनी उन आदतों को छोड़ दिया था.
हनी सिंह
बॉलीवुड के गायक हनी सिंह एक समय में वो अपने करियर की उन ऊंचाईयों पर थे. जहां इतने कम समय में पहुंचना काफी मुश्किल था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद बताया था कि मैं जिन नशों में था वहां से बाहर निकल पाना आसान नहीं था. इन दिनों वो अपने नए गानों को लेकर सुर्खियों में हैं.
फरदीन खान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फरदीन खान किसी नशे को लेकर गिरफ्तार हुए थे. उन्होंने जेल में 5 दिन बिताए. लेकिन इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया.