Shahid Kapoor की Deva की OTT रिलीज डेट हुई फाइनल, जानें कब और कहां देख सकते हैं ये फिल्म!

शाहिद कपूर एक्शन-थ्रिलर Deva अब जल्द ही OTT पर स्ट्रीम होने जा रही है.;

Update: 2025-03-28 09:03 GMT

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की एक्शन थ्रिलर Deva अब OTT पर रिलीज होने जा रही है. मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रयूज की ये पहली हिंदी फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर एक सख्त पुलिस अफसर के रूप में नजर आ रहे हैं. हाल ही में Netflix India ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया और घोषणा की कि Deva 28 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. नेटफ्लिक्स ने पोस्ट के साथ फिल्म के गाने की पंक्तियां भी लिखीं, भसड़ मचा ट्रिगर चला देवा आ रहा है.

कहानी और स्टारकास्ट

Deva मलयालम फिल्म Mumbai Police की हिंदी रीमेक है, जिसमें पहले पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में थे. इस हिंदी वर्जन में शाहिद कपूर ने ACP देव अंब्रे का किरदार निभाया है, जो अपने सबसे अच्छे दोस्त के मर्डर केस को सुलझाने की कोशिश में अपनी याददाश्त खो बैठता है. पूजा हेगड़े फिल्म में उनकी प्रेमिका और एक पत्रकार दिया साताये की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में कुब्रा सैत और पवैल गुलाटी भी अहम भूमिकाओं में हैं.

Deva का कोई कनेक्शन अमिताभ बच्चन की Deewaar से है?

शाहिद कपूर से जब Deewaar और Deva के कनेक्शन पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, ऐसी फिल्मों में परफॉर्म करना हर एक्टर के लिए सम्मान की बात होती है. हम सब अमिताभ जी को देखकर बड़े हुए हैं, उन्हें आदर्श मानते हैं. Deewaar में जबरदस्त कहानी, शानदार डायलॉग्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस थे. ये हमारे लिए हमेशा एक यादगार फिल्म रहेगी.

कहां देखें Deva?

अगर आप शाहिद कपूर को एक रफ-टफ पुलिस अफसर के अवतार में देखना चाहते हैं, तो 28 मार्च से Deva Netflix पर स्ट्रीम होगी.

Tags:    

Similar News