श्रद्धा कपूर ने छोड़ी एकता कपूर की फिल्म, जानें वजह

फीस और प्रॉफिट शेयर को लेकर नहीं बनी बात, ‘तुम्बाड’ फेम राही अनिल बर्वे की महिला-केंद्रित थ्रिलर से पीछे हटीं श्रद्धा;

Update: 2025-05-18 08:10 GMT
श्रद्धा कपूर अब एकता कपूर की थ्रिलर फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी, मेकर्स कर रहे हैं नई एक्ट्रेस की तलाश

बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे बजट और फीस को लेकर कई बार सियासत भी होती है। कहानियां तो बनती हैं, लेकिन कभी स्क्रिप्ट बदल जाती है, कभी चेहरे। ताज़ा मामला श्रद्धा कपूर और एकता कपूर के नए प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जहां स्टारडम और पैसों के बीच संतुलन बिगड़ता नज़र आया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने एकता कपूर की आने वाली महिला केंद्रित फिल्म को अलविदा कह दिया है। यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब श्रद्धा की फिल्म 'स्त्री 2' को लेकर चारों ओर चर्चा हो रही है और वह सफलता की रफ्तार पर सवार हैं। ऐसे में उनका इस प्रोजेक्ट से बाहर होना कई सवाल खड़े करता है।

Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, श्रद्धा कपूर इस फिल्म के लिए ₹17 करोड़ की फीस और मुनाफे में हिस्सेदारी मांग रही थीं। लेकिन निर्माता एकता कपूर को ये डील कुछ ज़्यादा भारी लगने लगी। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट सीमित है, और श्रद्धा की मांग को पूरा करना बाकी प्रोडक्शन खर्चों पर असर डाल सकता था।

फिल्म का निर्देशन 'तुम्बाड' जैसी चर्चित और सराही गई फिल्म बना चुके राही अनिल बर्वे करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि ये एक हाई-कॉन्सेप्ट थ्रिलर है, जिसकी कहानी को लेकर अभी तक ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन श्रद्धा के जुड़ने से फिल्म को स्टार वैल्यू मिलती, ऐसा इंडस्ट्री में माना जा रहा था।

श्रद्धा कपूर के फिल्म से बाहर होते ही अब निर्माता किसी दूसरी मशहूर अभिनेत्री से संपर्क कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक-दो नामों से बातचीत भी शुरू हो चुकी है, लेकिन किसी की पुष्टि नहीं हुई है।

श्रद्धा कपूर का करियर हमेशा से विविधता भरा रहा है। ‘आशिकी 2’ की रोमांटिक मासूमियत हो या ‘हसीना पारकर’ की गंभीरता, ‘साहो’ का एक्शन हो या ‘छिछोरे’ की भावनात्मक गहराई — श्रद्धा ने हर शैली में खुद को साबित किया है। उनकी पिछली फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े हैं और उन्हें फिर से एक कामयाब फ्रेंचाइज़ी का चेहरा बनाया है।

फिलहाल श्रद्धा की एकमात्र कन्फर्म फिल्म ‘स्त्री 3’ है, जो 13 अगस्त 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में वह एक बार फिर राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी के साथ नज़र आएंगी।

अब देखना दिलचस्प होगा कि एकता कपूर की इस महत्वाकांक्षी फिल्म में श्रद्धा की जगह कौनसी अभिनेत्री लेती हैं और यह फिल्म श्रद्धा की अनुपस्थिति में दर्शकों को कितना आकर्षित कर पाएगी।

Tags:    

Similar News