Sikandar Teaser: 'हिसाब करने आया हूं...' Salman Khan का दिखा स्वैग, रिलीज हुआ धमाकेदार टीजर

सलमान खान एक बार फिर जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. सिकंदर के टीजर में सलमान खान का इंसाफ' और हिसाब करने वाला अंदाज देखने को मिला. टीजर में उनका इंटेंस लुक और दमदार डायलॉग्स फैंस को काफी एक्साइटेड कर रहे हैं.;

Update: 2025-02-27 12:10 GMT

सलमान खान ने गुरुवार को अपनी आने वाली फिल्म सिकंद की एक और झलक फैंस के साथ शेयर की है. ये फिल्म जबरदस्त एक्शन और दमदार डायलॉग्स से भरी होगी. सलमान ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फिल्म का दूसरा टीजर शेयर किया. 1 मिनट 21 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत सलमान के किरदार के इंट्रोडक्शन से होती है. वो बताते हैं कि उनकी दादी ने उनका नाम सिकंदर रखा था, जबकि उनके दादा ने उन्हें संजय नाम दिया था. उन्होंने कहा, और लोग मुझे राजा साहब कहते थे. इसके बाद टीजर में एक्शन सीक्वेंस शुरू हो जाते हैं, जहां सलमान अपने दमदार स्टाइल में दुश्मनों से भिड़ते नजर आते हैं. उन्हें कभी खुले मैदान में तो कभी प्लेन के अंदर खतरनाक स्टंट करते हुए देखा जा सकता है.

Full View

टीजर में कई दमदार डायलॉग्स भी सुनने को मिले, जैसे- कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे और इंसाफ नहीं, हिसाब करने आया हूं. इसके अलावा टीजर में रश्मिका मंदाना को सलमान की लवर दिखाया गया है. इसमें डांस और म्यूजिक का तड़का कॉम्बिनेशन देखने को मिला. पिछले साल रिलीज हुए पहले टीजर में सलमान एक कमरे में एंट्री लेते दिखे थे. तब उन्होंने कहा था, सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं. बस, मेरी मुड़ने की देर है. इस महीने की शुरुआत में सलमान ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वो एक हथियार से खुद को बचाते नजर आए थे.

फिल्म सिकंदर ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को ए.आर. मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है, जो गजनी, ठुप्पक्की, हॉलिडे और सरकार जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में काजल अग्रवाल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में होंगी. फिल्म में सलमान एक नए लुक में नजर आएंगे. ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है.

Tags:    

Similar News