Sitaare Zameen Par का पहला पोस्टर जारी! Aamir Khan लेकर आए हैं बास्केटबॉल कोर्ट पर सितारे
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर चैंपियंस का हिंदी रीमेक है. ये फिल्म 20 जून को रिलीज होगी.;
Aamir Khan की अगली फिल्म सितारे जमीन पर का पहला लुक पोस्टर रिलीज हो गया है और फैन्स में जबरदस्त उत्साह है. ये फिल्म 2023 में आई हॉलीवुड फिल्म Champions का हिंदी रीमेक है, जिसमें वुडी हैरेलसन लीड रोल में थे. ये फिल्म न्यूरोडाइवर्सिटी को प्यार, हंसी और भावनाओं के साथ सेलिब्रेट करती है. इस फिल्म को Aamir Khan Productions ने प्रोड्यूस किया है. इसकी स्क्रिप्ट लिखी है दिव्य निधि शर्मा ने और निर्देशन किया है आर.एस. प्रसन्ना न (जिन्होंने शुभ मंगल सावधान भी बनाई थी. फिल्म की टैगलाइन है, सबका अपना-अपना नॉर्मल. यानी हर किसी की अपनी खासियत को अपनाना चाहिए.
पोस्टर में आमिर खान बास्केटबॉल हाथ में लिए नजर आते हैं. उनके चेहरे पर जोश और शरारत दोनों झलकती है. उनके साथ हैं कुछ युवा खिलाड़ी, जो मानसिक रूप से अलग हैं, लेकिन उनके व्यक्तित्व से पोस्टर में जिंदगी की रंगत भर जाती है.पोस्टर पर सितारे बास्केटबॉल और मस्ती भरे स्केचेस भी हैं. जो फिल्म के हल्के-फुल्के और संवेदनशील मिजाज को दर्शाते हैं.
कहानी क्या है?
Champions फिल्म में एक बास्केटबॉल कोच को कोर्ट के आदेश पर मानसिक रूप से अलग खिलाड़ियों की टीम को ट्रेन करना पड़ता है. शुरुआत में वो मजबूरी से आता है, लेकिन धीरे-धीरे उसे एहसास होता है कि ये खिलाड़ी उसे जिंदगी के असली मायने सिखा सकते हैं. सितारे जमीन पर इसी कहानी को भारतीय दर्शकों के लिहाज से संवेदनशीलता और गहराई के साथ पेश करेगी.
फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा, डॉली आहलूवालिया और कई नए चेहरे दिखाई देंगे. इनके अलावा अरूष दत्ता, गोपी वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, अशिष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा, सिमरन मंगेशकर भी नजर आएंगे. सितारे जमीन पर सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा में समावेशिता और मानसिक विविधता को अपनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है.