Dabangg 2 में छेदी सिंह नहीं बनना चाहते थे Sonu Sood, अब सामने आई वजह

Sonu Sood ने खुलासा किया है कि उन्होंने सलमान खान की दबंग 2 में काम करने से मना कर दिया था. फतेह के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बताई असली वजह.;

Update: 2025-01-03 10:34 GMT

एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने हाल ही में शेयर किया कि सलमान खान (Salman Khan) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने उन्हें दबंग 2 (Dabang 2) में छेदी सिंह (Chhedi Singh) के भाई की भूमिका निभाने के लिए ऑफर किया था. हालांकि उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. आपको बता दें, सोनू (Sonu) ने साल 2010 की ब्लॉकबस्टर फिल्म दबंग (Dabang Movie) में छेदी सिंह (Chhedi Singh Role) की भूमिका निभाई थी. 51 साल के सोनू सूद (Sonu Sood Upcoming Movie) ने दबंग 2 (Dabang 2) की रिलीज के लगभग 13 साल बाद ये खुलासा किया है और फिल्म को ठुकराने की वजह भी बताई है. उनका बयान तेजी से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Full View

आपको बता दें, इन दिनों सोनू सूद (Sonu Soon News) फिल्म फतेह (Fateh) के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं. उन्होंने प्रमोशन के एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें ये किरदार को करने से क्यो मना कर दिया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनू सूद (Sonu Sood Song) ने खुलासा किया कि उन्हें दबंग 2 (Dabang 2 Song) में खलनायक का किरदार ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. सलमान खान (Salman Khan News) और अरबाज खान (Arbaaz Khan News) जिन्हें वो परिवार मानते हैं. उन्होंने छेदी सिंह के भाई की भूमिका निभाने के लिए उनसे दोबारा संपर्क किया था. लेकिन मैं इस बार इस रोल को निभाने के लिए रेडी नहीं था.

उन्होंने सलमान और अरबाज से कहा था, मैं इस किरदार को लेकर खुश महसूस नहीं कर रहा हूं, तो मैं इसे कैसे कर सकता हूं? वो मुझे समझ रहे थे. ये ठीक है, कोई बात नहीं करकर हमारी बात खत्म हो गई थी. सोनू ने ये भी बताया कि जब दबंग 2 रिलीज हुई थी, तो सलमान ने उन्हें प्रीमियर में इन्वाइट भी किया था और वो इसमें शामिल भी हुए थे. जहां दबंग और दबंग 2 दोनों ही बड़ी हिट रहीं, वहीं दबंग 3 ने बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. सोनू सूद अपनी आने वाली एक्शन फिल्म फतेह में दिखाई देने के लिए तैयार हैं, जो एक निर्देशक और निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म भी है.

Tags:    

Similar News