हिंदी सिनेमा के ये कलाकार निभा चुके हैं मुगल सम्राटों की भूमिका

भारत पर लंबे समय तक मुगलों का शासन रहा है. इन कहानियों पर आधारित बॉलीवुड में कुछ फिल्में भी बनी हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन एक्टर्स पर, जिन्होंने पर्दे पर मुगल शासन का किरदार निभाया.;

Update: 2025-01-25 12:04 GMT

बॉलीवुड की दुनिया में एक्टर्स अपने नाम के साथ-साथ अपने अनोखे किरदारों के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में छावा फिल्म से अक्षय खन्ना का औरंगजेब का किरदार सामने आया है. अक्षय के साथ-साथ कई बॉलीवुड सितारों ने बड़े पर्दे पर मुगल बादशाहों का किरदार निभाया है. आइये उन पर एक नजर डालते हैं.

Ashok Kumar

दिवंगत अभिनेता अशोक कुमार ने साल 1945 में महबूब खान द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म हुमायूं में बादशाह नसीरुद्दीन हुमायूं की भूमिका निभाई थी. इस साल ये फिल्म आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म रही. हुमायूं फिल्म के कलाकारों में अशोक कुमार, वीना, शाह नवाज और हमीदा बानो के रूप में नरगिस शामिल थे.

Prithviraj Kapoor

पृथ्वीराज कपूर ने 1960 की फिल्म 'मुगल-ए-आजम' में अकबर का किरदार निभाया था. फिल्म में सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी दिखाई गई थी. 'मुगल-ए-आजम' में दिलीप कुमार ने अकबर के बेटे शहजादे सलीम का किरदार निभाया था. साल 1960 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन के आसिफ ने किया था. फिल्म का बजट 1.5 करोड़ रुपये था, जो उन दिनों बहुत बड़ी रकम थी.

Pradeep Kumar

प्रदीप कुमार ने 1963 की फिल्म ताज महल में शाहजहां की भूमिका निभाई, जो मुगल सम्राट शाहजहां की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने अपनी प्यारी पत्नी मुमताज महल के स्मारक और उनके लिए एक मकबरे के रूप में ताज महल का निर्माण कराया था.

Om Puri

ओम पुरी ने श्याम बेनेगल की 'भारत एक खोज' में औरंगजेब की भूमिका भी निभाई, जो पूर्व प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आत्मकथा पर आधारित थी. 1988 के सीरियल में रामायण, महाभारत, चाणक्य, मुगल साम्राज्य और स्वतंत्रता संग्राम की कहानियों भारतीय इतिहास के पांच हजार साल के इतिहास को दिखाया गया था.

Hrithik Roshan

ग्रीक गॉड यानी ऋतिक रोशन ने 2008 में आई फिल्म जोधा अकबर में सम्राट अकबर की भूमिका निभाई थी, जबकि फिल्म में उनके साथ ऐश्वर्या राय ने जोधा बाई की भूमिका निभाई थी. फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था. ये फिल्म जोधा और अकबर की प्रेम कहानी पर आधारित है.

Ashutosh Rana

आशुतोष राणा ने 2021 में वेब सीरीज छत्रसाल में औरंगजेब की भूमिका भी निभाई. योद्धा राजा, जिसने उसे ललकारा शो का टॉपिक था. ये कहानी 1649 में बुन्देलखंड क्षेत्र में घटित होती है, जब राजा छत्रसाल ने औरंगजेब के आतंक के शासन को रोकने का फैसला किया था.

Naseeruddin Shah

साल 2023 में रिलीज हुई सीरीज ताज में बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने मुगल सम्राट अकबर की भूमिका निभाई. इस सीरीज में अदिति राव हैदरी, धर्मेंद्र, ताहा शाह बदुशा, संध्या मृदुल और शुभम कुमार मेहरा नजर आए थे.

Akshaye Khanna

अब अक्षय खन्ना आने वाली फिल्म छावा में औरंगजेब की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म छावा 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी.

Tags:    

Similar News