Hrithik Roshan की ये हैं 3 फेवरेट OTT वेब सीरीज, जिसमें पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर शामिल है
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपनी पसंदीदा OTT वेब सीरीज के नाम बताए हैं.;
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपनी पसंदीदा OTT वेब सीरीज के नाम बताए हैं. इन वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी की 'मिर्जापुर' का नाम भी शामिल है. फिलहाल ऋतिक अपने इंटरनेशनल टूर पर हैं. न्यू जर्सी में रंगोत्सव में शामिल होने के बाद वो शिकागो में फैंस से मिलने पहुंचे. वहां उन्होंने अपनी कुछ फेवरेट वेब सीरीज के बारे में बताया. इसी दौरान उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स जैसे वॉर 2 और कृष 4 के बारे में भी चर्चा की.
एक फैन वीडियो पर शेयर किया है, जिसमें ऋतिक अपने फैंस से घुल-मिलकर बातें कर रहे हैं. इस वीडियो में वो तीन वेब सीरीज का जिक्र करते हैं. ब्रेकिंग बैड, ओजार्क मुझे ओजार्क बहुत पसंद आई, और मिर्जापुर भी शानदार है. फैंस ने जब मिर्जापुर का नाम सुना तो जोरदार तालियों से स्वागत किया.
ये हैं ऋतिक की फेवरेट 3 वेब सीरीज
Breaking Bad (अमेरिकन ड्रामा – नेटफ्लिक्स)
Ozark (अमेरिकन क्राइम-थ्रिलर – नेटफ्लिक्स)
Mirzapur (भारतीय क्राइम-ड्रामा – प्राइम वीडियो)
मिर्जापुर वेब सीरीज पहली बार 2018 में रिलीज हुई थी. इसके बाद दूसरा सीजन 2020 में और तीसरा सीजन 2024 में आया. मिर्जापुर की लोकप्रियता को देखते हुए अब इसके ऊपर एक फिल्म भी बनने जा रही है, जिसकी घोषणा अक्टूबर 2024 में एक वीडियो के साथ की गई थी. वीडियो में लिखा था, दिवाली पे सबको मिठाई मिलती है, लेकिन ये लो मिर्जापुर की असली बर्फी. ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी. इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे नजर आएंगे.
ऋतिक रोशन के आने वाले प्रोजेक्ट्स
War 2: इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी होंगे.
रिलीज डेट: 14 अगस्त 2025