भूल-चूक माफ ही नहीं, ये फिल्में भी एंड वक्त पर थियेटर नहीं हुईं रिलीज, OTT की ली थी मदद

वामीका गब्बी और राजकुमार राव की फिल्म भूल चुक माफ से पहले, ये फिल्में भी थीं थियेटर में रिलीज होने वाली, लेकिन पहुंचीं ओटीटी पर.;

Update: 2025-05-10 07:34 GMT

वामिका गब्बी और राजकुमार राव की फिल्म भूल चुक माफ को पहले 9 मई को थियेटर में रिलीज किया जाना था, लेकिन 8 मई को निर्माताओं ने इसकी रिलीज को स्थगित कर दिया और अब ये 16 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर सीधा स्ट्रीम होगी. इसी तरह साल 2020 में महामारी के दौरान भी कई फिल्मों को थियेटर की बजाय ओटीटी पर रिलीज किया गया था. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में.

शेरशाह (Shershaah)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. विश्णुवर्धन द्वारा निर्देशित ये वॉर-ड्रामा फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है, जो कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे. धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी ये फिल्म 2 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन आखिरकार इसे 12 अगस्त 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था.

गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo)

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ये फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी. इसे सिनेमाघरों में दिखाने की योजना थी, लेकिन महामारी के चलते इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर विश्वभर में डिजिटल तरीके से लॉन्च किया गया. इस कॉमेडी-ड्रामा में एक कंजूस बूढ़े आदमी और उसके गरीब किराएदार की कहानी दिखाई गई है, जो एक जर्जर हवेली में रहते हैं.

राधे (Radhe)

सलमान खान की फिल्म राधे इस लिस्ट में खास स्थान रखती है. ये फिल्म असल में 22 मई 2020 को ईद के मौके पर थियेटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन महामारी के कारण इसे टाल दिया गया. अंत में ये 13 मई 2021 को Zee Plex पर प्रीमियम वीडियो ऑन डिमांड के रूप में रिलीज हुई थी और विदेशों में इसे थियेटर में भी दिखाया गया. प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ ने भी अहम भूमिकाएं निभाई. इसमें सलमान खान एक इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं, जिसे शहर से नशे के कारोबार को खत्म करने का जिम्मा सौंपा जाता है.

गिन्नी वेड्स सनी (Ginny Weds Sunny)

पुनीत खन्ना द्वारा निर्देशित गिन्नी वेड्स सनी एक रोमांटिक-कॉमेडी है, जिसमें यामी गौतम और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म भी 2020 में रिलीज हुई थी और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी. इसकी कहानी एक जिद्दी लड़की गिन्नी और एक सीधे-साधे लड़के सनी के बीच की मजेदार लव स्टोरी को दिखाती है, जिसमें सनी, गिन्नी की मां की मदद से उसका दिल जीतने की कोशिश करता है.

Tags:    

Similar News