भगवान विष्णु के अवतारों पर बन रही हैं ये तीन बड़े बजट की फिल्में, 2025-26 में रिलीज होंगी
नमित मल्होत्रा की रामायण, होम्बले फिल्म्स की महावतार नरसिम्हा और मैडॉक फिल्म्स की महावतार जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं. ये तीनों ही फिल्में भगवान विष्णु के अलग-अलग अवतारों पर आधारित हैं.;
हिंदी सिनेमा ने हमेशा पौराणिक फिल्मों को पूरी तरह से सिनेमाघरों में अलग- अलग रुप में पेश किया है, जो भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत को दिखाती हैं. जब हम कई पौराणिक महाकाव्यों की फिल्म की बात करें तो दर्शकों को आने वाले सालों में भगवान विष्णु के कई अवतारों पर आधारित फिल्में देखने को मिलेंगी. शाश्वत भगवान के 10 अवतार हैं, जिन्हें दशावतार के रूप में जाना जाता है. हिंदू पौराणिक कथाओं में एक अनूठी कहानी और महत्व है.
Mahavatar Narsimha
महावतार नरसिंह के साथ होम्बले फिल्म्स और क्लेम प्रोडक्शंस महावतार सीरीज की शुरुआत करेंगे, जहां वो भगवान विष्णु के सभी 10 अवतारों की कहानियों को बड़े पर्दे पर पेश करेंगे. फिल्म में ये देखने को मिलेगा कि कैसे भगवान विष्णु नरसिंह के रूप में बुराई को हराने और मानवता को बहाल करने के लिए अवतरित होते हैं. नरसिंह विष्णु के चौथे अवतार हैं. आधे मनुष्य, आधे शेर, जिन्होंने राक्षस राजा हिरण्यकश्यप का वध किया था. ये फिल्म 3 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी.
Mahavatar
महावतार एक एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसमें विक्की कौशल ने भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक चिरंजीवी परशुराम की भूमिका निभाई है. ये फिल्म परशुराम की प्राचीन कथा को फिर से बताती है, जो एक भयंकर योद्धा और योद्धाओं के शिक्षक थे, जिसमें पौराणिक कथाओं को कहानी के साथ मिक्स किया गया है. परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं.
Ramayana
नितेश तिवारी की फिल्म रामायण 2026 और 2027 में दो पार्ट में रिलीज होगी. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे. जबकि साई पल्लवी सीता का किरदार निभाएंगी. केजीएफ एक्टर यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे और भगवान विष्णु के सातवें अवतार राम के रूप में ये फिल्म दर्शकों को विष्णु के दिव्य अवतारों की एक और झलक दिखाएगी.