ये है भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली ओटीटी एक्ट्रेस, कभी खाने-पढ़ाई के पड़े थे लाले
आज के दिनों में ये एक्ट्रेस इंडस्ट्री की स्टार हैं और ओटीटी पर भी राज कर रही हैं. क्या आपने पहचाना कि हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं?;
कई टॉप सेलिब्रिटीज ओटीटी पर अपना हाथ आजमा रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा से लेकर शाहिद कपूर तक, कई लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म में कदम रखा है. वेब सीरीज में हाथ आजमाया है और उन्हें सफलता भी मिली है. ओटीटी को बढ़ावा मिलने के कारण मशहूर हस्तियों के पास अब कुछ नया करने और यहां तक कि अपनी अलग इमेज बनाने का भी मौका होता है.
क्या आप जानते हैं भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ओटीटी एक्ट्रेस कौन है?
वो कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं है. करीना कपूर खान, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला या यहां तक कि राधिका आप्टे भी नहीं हैं, लेकिन वो साउथ की एक डीवा हैं जो एक बड़ी पैन-इंडिया स्टार बन गई हैं. उनकी हाल ही में वेब सीरीज फैन्स के बीच खूब धमाल मचा रही है. तो क्या आपको पता चला हम किस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं?
खैर, हम बात कर रहे हैं सामंथा रुथ प्रभु की जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़े नामों में से एक है. वो मेर्सल, महानती, यू-टर्न, शाकुंतलम, यशोदा, खुशी और कई फिल्मों का हिस्सा भी रह चुकी हैं. वो हाल ही में वरुण धवन के साथ वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बन्नी में नजर आईं थी. सीरीज का निर्देशन राज और डीके ने किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने वेब सीरीज के लिए कितनी फीस ली थी? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सामंथा रुथ प्रभु ने इस सीरीज के लिए 10 करोड़ रुपये फीस ली थी. वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ओटीटी दिवा बन गई हैं. सिटाडेल: हनी बन्नी से पहले सामंथा मनोज बाजपेयी की सीरीज द फैमिली मैन 2 में नजर आई थीं.