'भूल भुलैया 3' के लिए तृप्ति डिमरी नहीं थीं पहली पसंद, Anees Bazmee- वो कर देंगी आपको हैरान...
अनीस बज्मी ने सीधे तौर पर बात करते हुए कहा कि भूल भुलैया 3 में तृप्ति डिमरी की एक्टिंग सभी को हैरान कर देगी.;
Animal एक्ट्रेस ने तृप्ति डिमरी को जबरदस्त स्टारडम तक पहुंचाया, जिससे वो एक 'नेशनल क्रश' और सनसनी बन गईं और फिल्म बैड न्यूज और विकी विद्या का वो वाला वीडियो के बाद वो इस साल अपनी तीसरी फिल्म रिलीज के लिए तैयार हैं. फिल्म भूल भुलैया 3 की रिलीज डेट पास आती जा रही है. मोस्ट अवेटेड फिल्म दिवाली के दौरान रिलीज होने वाली है. जिसमें वो कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी. पहली बार तृप्ती डिमरी अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है.
जबकि कई लोग मानते हैं कि एनिमल की सुपर सफलता ने उन्हें एक फेमस चेहरा बना दिया है, अनीस बज्मी ने हमें बताया कि वो भूल भुलैया 3 के लिए पहली पसंद नहीं थीं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है हमारे मन में हमेशा तृप्ति का नाम पहला था. हमें कई चीजों को लेकर सोचना करना पड़ा था. फिर एक दिन वो मेरे दिमाग में आई और हमने सोचा, क्यों नहीं?
हालांकि वो रणबीर कपूर की फिल्म में उनके काम को काफी तारीफ मिली है और साथ ही उनका मानना है कि ये उनकी पिछली रिलीजों के साथ उनकी लगातार प्रगति हुई. उन्होंने एनिमल में शानदार काम किया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो रातोंरात सनसनी बन गई थी. वो पिछले सात-आठ सालों से यहां हैं और उन्होंने कुछ वाकई अच्छा काम किया है, चाहे वो बुलबुल हो या काला.
तृप्ति की यूएसपी और जो चीज उन्हें अलग करती है, उसके बारे में बात करते हुए अनीस बताते हैं, कभी-कभी, कोई सच में कड़ी मेहनत करता है लेकिन भाग्य उसका साथ नहीं देता है. इसका मतलब ये नहीं है कि आपकी मेहनत बर्बाद हो जाती है, लेकिन तृप्ति के मामले में वो एक अच्छी एक्ट्रेस हैं. एक प्यारी इंसान, मेहनती और अच्छी दिखने वाली भी. उसके साथ काम करना भी बहुत आसान है. जब तृप्ति मेरे दिमाग में आई और फिर मैं उससे मिला, तो मुझे एहसास हुआ कि वो कार्तिक के साथ सच में अच्छी लगेगी.
उन्होंने आगे बताया कि तृप्ति का नाम तब सामने आया जब वो उन एक्टर के नामों पर विचार कर रहे थे जिनके साथ कार्तिक ने पहले स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया है. मैं एक ऐसा एक्टर भी चाहता था जिसने पहले कार्तिक के साथ काम नहीं किया हो. मैं सच में भूल भुलैया 3 के लिए एक नई जोड़ी चाहता था. अब इसे देखने के बाद ही पता चल पाएगा.