War 2: Hrithik Roshan का खुलासा फिल्म पहले पार्ट से भी बड़ी और शानदार होगी फिल्म

ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपनी आने वाली स्पाई यूनिवर्स फिल्म वार 2 को लेकर एक बड़ा वादा किया है.;

Update: 2025-04-05 14:18 GMT

फिल्म वार 2 साल 2019 में आई हिट फिल्म वार का सीक्वल है. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऋतिक रोशन फिर एक बार जबरदस्त एक्शन में नजर आएंगे. हाल ही में उन्होंने इस फिल्म को लेकर कुछ अहम बातें शेयर कीं. ऋतिक रोशन 4 अप्रैल 2025 को अमेरिका के अटलांटा में हुए रंगोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां उन्होंने बताया कि वो इस फिल्म को लेकर पहले थोड़े डरे हुए थे, लेकिन अब उन्हें इस पर गर्व है.

उन्होंने आगे कहा, मैं डर रहा था कि वार 2 कैसी बनेगी, लेकिन अब कह सकता हूं कि मुझे इस फिल्म पर बहुत गर्व है. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. बस एक गाना बचा है, जो वो जूनियर एनटीआर के साथ शूट करने वाले हैं. ऋतिक ने कहा कि वो थोड़ा नर्वस हैं क्योंकि जूनियर एनटीआर बहुत शानदार एक्टर हैं.

ऋतिक ने वादा किया कि, वार 2 पहले पार्ट से भी बड़ी और बेहतर फिल्म होगी. ये मेरा आपसे वादा है. मेरी सफलता के लिए दुआ कीजिए. जब कार्यक्रम में उनसे पूछा गया कि उनका पसंदीदा को-स्टार कौन है, तो ऋतिक ने तुरंत जवाब दिया. मेरे फेवरेट को-स्टार जूनियर एनटीआर हैं. वो बेहतरीन इंसान और टैलेंटेड कलाकार हैं. उनके साथ काम करके बहुत अच्छा अनुभव रहा.

ऋतिक ने आगे बताया कि फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. फिल्न वार 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और इसमें कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में होंगी. ये फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है.

Tags:    

Similar News