वॉर 2’ ट्रेलर रिलीज: दिखने को मिली ऋतिक- जूनियर एनटीआर की जबरदस्त जंग
अयान मुखर्जी की फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दमदार एक्शन में दिखे. कियारा आडवाणी का नया अवतार भी चर्चा में है.;
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में उत्साह दोगुना हो गया है. ट्रेलर में ऋतिक रोशन एक बार फिर मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में दमदार एंट्री लेते हैं. वहीं, जूनियर एनटीआर पहली बार इस फ्रेंचाइजी में दिखाई देंगे, जो एजेंट विक्रम की खतरनाक भूमिका निभा रहे हैं. शुरुआत में दोनों भारतीय सैनिक और जासूस के रूप में शपथ लेते नजर आते हैं.
ऋतिक अपना नाम और पहचान छोड़कर ‘घोस्ट’ बनने की कसम खाते हैं, जबकि एनटीआर कहते हैं कि वे वो सब करेंगे जो बाकी नहीं कर सकते. दोनों का मकसद है – ‘भारत पहले’, लेकिन किसी अनजानी वजह से ये दोनों एक-दूसरे को खत्म करने के लिए तैयार हो जाते हैं. ट्रेलर में कियारा आडवाणी भी रोमांस और एक्शन का तड़का लगाती नजर आती हैं. शुरुआत में वह ऋतिक के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखती हैं, लेकिन आगे जाकर उनका जबरदस्त एक्शन मोड भी देखने को मिलता है.
धमाकेदार डायलॉग और थ्रिल
क्लिप में आशुतोष राणा भी नजर आते हैं, जो कबीर के हैंडलर की भूमिका में दिखाई देते हैं. वो कहते हैं वो एक सैनिक है. तुम भी एक सैनिक हो और ये युद्ध है. ‘वॉर 2’ का ये ट्रेलर एक्शन, ड्रामा और थ्रिल से भरपूर है. फिल्म के विजुअल्स और बैकग्राउंड म्यूजिक ने दर्शकों के बीच बेसब्री को और बढ़ा दिया है.