फ्री में इन OTT Platform पर देखें कोरियन ड्रामा, वीकेंड पर खुद को पाएंगे एंटरटेन

अगर आप भी इस वीकेंड कुछ हटकर देखना चाहते हैं तो आप साउथ कोरिया की फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं और वो फ्री में.

Update: 2024-05-24 06:54 GMT

ओटीटी प्लेटफॉर्म को हर कोई देखना पसंद करता है. आज की जनरेशन ओटीटी पर फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करती है. लेकिन यूथ हॉलीवुड की सीरीज को पीछे छोड़कर जापान से लेकर स्पेन तक की सीरीज को देखना ज्यादा पसंद करती है. इन शोज को लोग वीकेंड पर आराम से बैठ कर देखना चाहते हैं. के ड्रामा इंडिया में खूब देखे जा रहे हैं और फेमस भी हो रहे हैं. अगर आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी वेब सीरीज देखी जाए तो इस स्टोरी में हम आपको बेस्ट कोरियन ड्रामा की लिस्ट बताते हैं, जिन्हें आप OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

1. Kill Me Heal  


इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है Kill me heal me सीरीज का. ये सीरीज साल 2015 में रिलीज हुई थी. ये अपने समय की फेमस सीरीज में से एक है. इस सीरीज में जी सुंग, ह्वांग जंग-एउम, पार्क सियो-जून, ओह मिन-सुक और किम यू-री जैसे एक्टर्स नजर आए थे. इस सीरीज में कुल 40 एपिसोड है. इस सीरीज को आप हिंदी में देख सकते हैं.

2. The Game Towards Zero


अब बारी आती है The Game: Towards Zero सीरीज की. इस सीरीज में ओके टैक-योन, ली येओन-ही के साथ लिम जू-ह्वान में नजर आए थे. सीरीज में काफी एक्शन देखने को मिलेगा. ये सीरीज साल 2020 में रिलीज हुई थी. इस सीरीज में 32 एपिसोड है. इस सीरी को आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

3. Kairos


Kairos सीरीज में कुल 32 एपिसोड है. इस सीरीज को आप इस वीकेंड आराम से देख सकते हैं. ये सीरीज हिंदी में जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं. Kairos में शिन सुंग-रोक, ली से-यंग, अहं बो-ह्यून, नाम ग्यु-री के साथ कांग सेउंग-यूं नजर आएंगे. ये सीरीज काफी इमोशनल है. इस सीरीज को साल 2020 में रिलीज किया गया था.

4. I Am Not Robot


अगर आप इस वीकेंड कुछ अलग हटकर देखना चाहते हैं तो ये शो परफेक्ट ऑप्शन है. जी हां आप I Am Not Robot को इस वीकेंड देख सकते हैं.

5. Leio


'जुरासिक पार्क' जैसी सीरीज देखना चाहते हो तो आप Leio सीरीज देख सकते हो. इस सीरीज में एक छिपकली जैसा दिखने वाला जानवर आतंक मचा देता है. ये फिल्म इस वीकेंड के लिए बेस्ट है.

Tags:    

Similar News