Netflix और Prime Video पर देखिए ये 5 दमदार फिल्में, जब पहनी वर्दी और किया कमाल!

यहां हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसी फिल्में जो Netflix और Prime Video पर उपलब्ध हैं.;

Update: 2025-05-23 10:47 GMT

बॉलीवुड में कई फिल्में हैं जिनमें महिला किरदारों ने वर्दी पहनकर ना सिर्फ समाज को प्रेरित किया, बल्कि अपनी एक्टिंग से दिल भी जीत लिया. चाहे वो पुलिस की वर्दी हो, वकील की पोशाक हो या एयरफोर्स की यूनिफॉर्म इन फिल्मों में महिलाओं ने दमदार किरदार निभाए हैं. यहां हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसी फिल्में जो Netflix और Prime Video पर उपलब्ध हैं और जिनमें लीड रोल में महिलाएं वर्दी में नजर आती हैं.

दीपिका पादुकोण – फाइटर
कहां देखें- Netflix

सिद्धार्थ आनंद की इस एक्शन फिल्म में दीपिका पादुकोण एक इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर के रोल में हैं. मीनल का किरदार आत्मविश्वासी, बहादुर और प्रेरणादायक है. दीपिका ने इस रोल को इतनी गंभीरता से निभाया कि बहुत से दर्शक उन्हें असली स्क्वाड्रन लीडर मान बैठे. इस फिल्म में उनके अलावा ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर थे.

रानी मुखर्जी – वीर-ज़ारा
कहां देखें- Prime Video

इस दिल को छू जाने वाली प्रेम कहानी में रानी मुखर्जी ने एक वकील के रूप में शानदार भूमिका निभाई है. कोर्टरूम में उनका आत्मविश्वास और सच्चाई के लिए लड़ने की जिद ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन नजर आए थे.

प्रियंका चोपड़ा – मैरी कॉम
कहां देखें- Netflix

ये बायोपिक न सिर्फ एक खिलाड़ी की जिंदगी पर आधारित है, बल्कि महिला सशक्तिकरण की मिसाल भी है. प्रियंका ने इस किरदार के लिए बहुत मेहनत की और उनका बॉक्सिंग रिंग में दम दिखाना वाकई प्रेरणादायक है. ये फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है.

रानी मुखर्जी – मर्दानी 2
कहां देखें- Prime Video

रानी मुखर्जी की ये फिल्म एक महिला पुलिस अधिकारी की बहादुरी की कहानी है. खतरनाक अपराधियों से अकेले भिड़ना और समाज को सुरक्षित रखना. रानी ने इस किरदार को पूरी ताकत और सच्चाई के साथ निभाया है. ये फिल्म एक सीक्वल है. पहली मर्दानी 2014 में आई थी.

जान्हवी कपूर – गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
कहां देखें- Netflix

ये फिल्म इंडियन एयरफोर्स की पहली महिला पायलट में से एक गुंजन सक्सेना की सच्ची कहानी पर आधारित है. कारगिल युद्ध के दौरान उनका योगदान अभूतपूर्व था.जान्हवी कपूर ने इस किरदार में बहुत सादगी और ईमानदारी दिखाई है.

नारी शक्ति की झलक

इन फिल्मों में महिला किरदारों ने ये साबित किया कि वर्दी सिर्फ ताकत का नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और साहस का प्रतीक भी है. ये फिल्में हर उम्र की महिलाओं और पुरुषों के लिए प्रेरणा हैं.

Tags:    

Similar News