'क्या कहना' में प्रीति जिंटा-सलमान नहीं दिखे थे एक साथ,क्या थी वो वजह?

Salman Khan और Preity Zinta ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो फिल्म ‘Kya Kehna' के लिए साथ काम करने वाले थे?;

Update: 2025-01-09 05:28 GMT

फिल्म क्या कहना साल 2000 में बनी सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक मानी जाती है. इसमें शादी से पहले प्रेग्नेंसी का सब्जेक्ट उठाया गया था. जो हिंदी फिल्मों में बहुत कम देखने को मिलता है. कुंदन शाह की इस फिल्म में प्रीति जिंटा और सैफ अली खान लीड रोल में थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान भी इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे? जी हां, सुपरस्टार वाकई इसका हिस्सा बनना चाहते थे. हालांकि ऐसा एक एक्टर की वजह से नहीं हो पाया और वो सैफ अली खान नहीं थे.

एक इंटरव्यू में निर्माता रमेश तौरानी ने बताया कि शुरुआत में मुकुल देव को राहुल के रूप में कास्ट किया गया था, जिसका किरदार सैफ अली खान ने निभाया था. हालांकि वो पहले दिन शूटिंग के लिए नहीं आए. तभी निर्माताओं ने लीड रोल निभाने के लिए सैफ को चुना. दूसरी ओर चंद्रचूड सिंह को अजय का किरदार ऑफर किया गया और उन्होंने हां कहा था. उस समय तौरानी ने सलमान खान से भी फिल्म के बारे में बात की और उन्होंने तुरंत इसका हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी थी.

रमेश तौरानी ने खुलासा किया कि सलमान ने कहानी भी नहीं सुनी और फिल्म करने के लिए राजी हो गए थे. हालांकि वो चाहते थे कि टीम चंद्रचूर सिंह से सहमति ले, जो पहले से ही क्या कहना में कास्ट किए गए थे. मैं ऐसी चीज नहीं लेना चाहता जो किसी और की हो, जो बुरी लगे. रमेश ने बताया कि प्रीति जिंटा और सैफ अली खान के साथ फिल्म में सिंह की कास्टिंग की खबर पहले ही प्रेस में लीक हो चुकी थी. इसलिए उन्होंने पीछे हटने का फैसला नहीं किया. इसलिए, सलमान इसका हिस्सा नहीं हो सकते. यहां तक कि सलमान खान ने भी रमेश को सुझाव दिया कि उन्हें चंद्रचूर के साथ फिल्म करना जारी रखना चाहिए.

क्या कहना को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फैंस ने सलमान और प्रीति को हर दिल जो प्यार करेगा, चोरी चोरी चुपके चुपके, दिल ने जिसे अपान कहा, जान-ए-मन, हीरोज और इश्क इन पेरिस जैसी फिल्मों में देखा है और खूब पसंद भी किया है.

Tags:    

Similar News