जब Big B ने Aishwarya का दिया साथ, जब प्रेग्नेंसी की वजह से छोड़ दी थी हीरोइन फिल्म
ऐश्वर्या की तरफ से कोई बयान नहीं आया था, लेकिन उनके बचाव में आगे आए थे उनके ससुर अमिताभ बच्चन.;
साल 2011 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोइन से अचानक किनारा कर लिया था. इस फैसले की वजह थी उनकी प्रेग्नेंसी. हालांकि ये फैसला काफी विवादों में रहा और निर्देशक ने इस पर अपनी नाराजगी भी जताई. लेकिन ऐश्वर्या की तरफ से कोई बयान नहीं आया उनके बचाव में आगे आए उनके ससुर अमिताभ बच्चन.
ऐश्वर्या का फिल्म से बाहर होना
क्या आप जानते हैं कि हीरोइन फिल्म के लिए पहली पसंद ऐश्वर्या थीं? ये फिल्म बॉलीवुड की चकाचौंध भरी लेकिन सच्चाई से जुड़ी दुनिया पर आधारित थी. लेकिन कुछ शूटिंग के बाद ही ऐश्वर्या को अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला और उन्होंने फिल्म छोड़ दी. निर्देशक मधुर भंडारकर को ये बात बहुत खल गई. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें लगा कि ऐश्वर्या ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी शूटिंग के शुरुआती दौर में छुपाई थी, जिससे फिल्म की प्लानिंग बिगड़ गई.
मधुर भंडारकर की सफाई
अपने ब्लॉग में मधुर ने लिखा कि उन्होंने हीरोइन की कहानी पर डेढ़ साल से ज्यादा मेहनत की थी. फिल्म में लीड एक्ट्रेस को कई भावनात्मक और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण सीन करने थे और देश-विदेश में शूटिंग भी शामिल थी. जब उन्हें पता चला कि ऐश्वर्या प्रेग्नेंट हैं. तो वो हैरान और दुखी हुए. उन्होंने लिखा कि शूटिंग के बाकी 65 दिन बचने के बावजूद उस वक्त ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी 6-7 महीने की हो चुकी होती, जिससे कहानी और किरदार पर असर पड़ता.
उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें ऐश्वर्या की सेहत की चिंता थी, क्योंकि रोल बहुत डिमांडिंग था. हालांकि उन्होंने ऐश्वर्या पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की, लेकिन उनकी निराशा साफ झलक रही थी. अमिताभ बच्चन ने रखा ऐश्वर्या का पक्ष. जहां ऐश्वर्या ने इस विवाद पर कुछ नहीं कहा वहीं उनके ससुर अमिताभ बच्चन ने उनका खुलकर समर्थन किया.
इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सबको पता था कि ऐश्वर्या शादीशुदा हैं जब उन्होंने फिल्म साइन की. तो क्या इसका मतलब ये है कि कलाकार शादी या बच्चा नहीं कर सकते? क्या किसी कॉन्ट्रैक्ट में ये लिखा होता है कि अगर आप फिल्म कर रहे हैं. तो आप शादी नहीं कर सकते या मां नहीं बन सकते? उनका ये बयान महिलाओं के हक में एक मजबूत आवाज बना.
आगे क्या हुआ?
फिल्म से ऐश्वर्या के बाहर होने के बाद करीना कपूर को लीड रोल के लिए चुना गया. फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन करीना की परफॉर्मेंस को सराहा गया.