जब दीपिका पादुकोण ने कहा– ‘ओके तो फिर, टाटा बाय-बाय’ ये थी असली वजह

दीपिका ने एक फिल्म छोड़ दी थी क्योंकि डायरेक्टर उन्हें उनकी मांगी हुई फीस देने को तैयार नहीं थे.;

Update: 2025-05-23 08:46 GMT
Deepika Padukone acting fees

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे सफल और आत्मनिर्भर अभिनेत्रियों में से एक हैं. हाल ही में जब उनके प्रभास के साथ आने वाली फिल्म स्पिरिट से बाहर होने की खबरें आईं, तो सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपिका ने फिल्म के लिए 40 करोड़ फीस मांगी थी, जिसे प्रोड्यूसर नहीं दे पाए. इस पूरे विवाद के बीच एक पुराना किस्सा फिर से चर्चा में आ गया. जब दीपिका ने एक इंटरव्यू में बेबाकी से बताया था कि उन्होंने सिर्फ इसलिए एक फिल्म छोड़ दी थी क्योंकि डायरेक्टर उन्हें उनकी मांगी हुई फीस देने को तैयार नहीं थे.

ओके तो फिर, टाटा बाय-बाय– दीपिका का दमदार जवाब

पुराने दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई, लेकिन जब मैंने अपनी फीस बताई तो डायरेक्टर ने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें मेल एक्टर की फीस एडजस्ट करनी है. तो मैंने सीधा कहा, ओके तो फिर, टाटा बाय-बाय. क्योंकि मुझे अपनी वैल्यू पता है. मेरे फिल्में ज्यादा चल रही हैं और उनकी नहीं, तो फिर ऐसा समझौता क्यों?

दीपिका ने आगे कहा कि उन्हें ये बात बिलकुल भी मंजूर नहीं थी कि वो फिल्म में बराबर का क्रिएटिव योगदान दें लेकिन उन्हें कम पैसे मिलें. मैं रात को ये सोचकर नहीं सो सकती कि मैंने पूरी मेहनत की, फिर भी मुझे पूरा हक नहीं मिला. मैं इससे ठीक नहीं हूं.

वर्क फ्रंट

दीपिका पादुकोण हाल ही में सिंघम अगेन रोहित शेट्टी की मल्टी-स्टारर फिल्म में नजर आई थी. जिसमें दीपिका के साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और करीना कपूर नजर आए थे. काल्की 2898 AD एक तेलुगु साइ-फाई फिल्म जिसमें प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल में थीं. आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो काल्की 2898 AD का सीक्वल 2026 में रिलीज होने वाला है. दीपिका पादुकोण का ये रवैया हर कलाकार, खासकर महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है. वो सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपने आत्मसम्मान और बराबरी के हक के लिए भी जानी जाती हैं. उनका ये कदम इस बात को साबित करता है कि जब आप अपनी वैल्यू जानते हैं, तो समझौता करने की ज़रूरत नहीं होती.

Tags:    

Similar News