Hrithik Roshan ने क्यों ठुकराई थी 'बंटी और बबली'? ‘सुपर 30’ ने बदल दिया फैसला
Hrithik Roshan ने किस वजह से ठुकराई थी फिल्म बंटी और बबली, लेकिन इस ने बदल दी उनकी सोच.;
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म बंटी और बबली आज एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है. इसकी मजेदार कहानी, यादगार डायलॉग्स और शानदार स्टारकास्ट ने इसे खास बना दिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में बंटी का रोल पहले अभिषेक बच्चन को नहीं, बल्कि ऋतिक रोशन को ऑफर हुआ था?
क्यों ठुकराई ऋतिक रोशन ने बंटी और बबली?
फिल्म के निर्देशक शाद अली ने एक इंटरव्यू में बताया कि ऋतिक रोशन इस फिल्म के लिए पहली पसंद थे. उनके पिता राकेश रोशन को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी और वो चाहते थे कि ऋतिक रोशन ये फिल्म करें. लेकिन उस समय ऋतिक रोशन छोटे शहरों की पृष्ठभूमि वाली कहानी करने में सहज नहीं थे, इसलिए उन्होंने मना कर दिया. शाद अली ने ये भी बताया कि ऋतिक रोशन का एक छुपा हुआ नियम था कि वो छोटे शहरों पर आधारित किरदार नहीं निभाएंगे, लेकिन ये नियम उन्होंने बाद में सुपर 30 के लिए तोड़ दिया और उस फिल्म में उनका प्रदर्शन शानदार रहा.
ऋतिक रोशन का आइडिया जो बंटी और बबली के एंडिंग में शामिल हुआ
शाद अली ने खुलासा किया कि ऋतिक रोशन ने फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर एक बेहतरीन सुझाव दिया था. उन्होंने कहा था कि बंटी और बबली को वापस ठगी की दुनिया में लौटना चाहिए. उनका मानना था कि ये दोनों सुपरमैन जैसे हैं, इसलिए उन्हें आम जिंदगी में लौटते हुए दिखाना ठीक नहीं होगा. असल में फिल्म का मूल अंत यह था कि दोनों जेल से छूटकर एक सीधी-साधी ज़िंदगी जीने लगते हैं, लेकिन ऋतिक रोशन के सुझाव ने फिल्म को एक मजेदार और यादगार मोड़ दिया. इसके लिए निर्देशक ने माना कि ऋतिक रोशन इस बदलाव के लिए क्रेडिट डिजर्व करते हैं.
बंटी और बबली 2 के बारे में क्या बोले शाद अली?
शाद अली ने कहा कि उन्होंने बंटी और बबली 2 अभी तक नहीं देखी है. इसकी कोई खास वजह नहीं है, बल्कि वो उस समय शूटिंग में बिजी थे. उन्होंने कहा कि वो कभी ऑनलाइन ये फिल्म देखेंगे.
आगे क्या कर रहे हैं ऋतिक रोशन?
अब ऋतिक रोशन अगली बार नजर आएंगे वॉर 2 में, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी होंगे. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका टीजर हाल ही में आया और इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ.