उत्तराखंड हिमस्खलन आपदा: चमोली पुलिस ने जारी की फंसे मजदूरों की सूची
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
1 March live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा कर दिया है. 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए गए हैं, जिसमें 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली से लेकर कोलकाता तक 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 6 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.
जम्मू में लगातार भारी बारिश जारी रही, जिसके कारण एक मां-बेटे की मौत हो गई और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फ के ढेर, भूस्खलन, कीचड़ और पत्थरों के कारण यातायात बाधित हो गया.
उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा में 28 फरवरी को हुए हिमस्खलन में फंसे 55 मजदूरों की सूची चमोली पुलिस ने जारी की है. राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के अनुसार, 33 मजदूरों को बचा लिया गया है. वहां 55 मजदूर थे.
Chamoli Police releases a list of names of 55 workers who got trapped in avalanche in Mana of Chamoli district, Uttarakhand on 28th February.
— ANI (@ANI) March 1, 2025
As per State Disaster Management Secretary Vinod Kumar Suman, 33 workers have been rescued. There were 55 workers there.
(Pics: Chamoli… pic.twitter.com/SzMdrHLpCr
दिल्ली में शुक्रवार रात करीब नौ बजे तेज बारिश ने मौसम बदल दिया और ठंड बढ़ गई. अभी भी दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबादी हो रही है. इसके साथ ही यूपी के अलीगढ़ और आगरा समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के बीच ऑन-कैमरा तीखी नोंकझोंक के बाद पूरी दुनिया हैरान है. बात यहां तक पहुंच गई कि जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से चले जाने तक के लिए कहा गया. ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि जेलेंस्की जो कर रहे हैं, वो तीसरे विश्व युद्ध को न्योता देने जैसा है.