Hindenburg Report: बुच दंपति ने कहा- रिपोर्ट में दर्ज निवेश सेबी में शामिल होने के 2 साल पहले किए
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;
11th August News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल के पास अडानी समूह के स्वामित्व वाली अपतटीय संस्थाओं में हिस्सेदारी है. इस आरोप के एक दिन बाद दंपति ने कहा कि रिपोर्ट में शामिल निवेश माधबी के सेबी में शामिल होने से दो साल पहले किए गए थे. आरोपों का जवाब देते हुए बुच दंपति ने एक बयान में कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में दर्ज फंड में निवेश 2015 में किया गया था, जब वे दोनों सिंगापुर में रहने वाले निजी नागरिक थे.
छात्र किसी भी समस्या को लेकर हमसे कर सकते हैं संपर्क: कोलकाता पुलिस कमिश्नर
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 9 अगस्त की रात पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल का कहना है कि ज्वाइंट सीपी क्राइम ने आज मृतका के परिवार से भी मुलाकात की है. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट परिवार को सौंप दी गई है. छात्रों के सवाल सुने गए हैं और उनके जवाब भी दिए गए हैं. छात्र किसी भी समय किसी भी समस्या को लेकर हमसे संपर्क कर सकते हैं. किसी भी कॉलेज के छात्र किसी भी समस्या के लिए हमसे मिल सकते हैं. छात्रों से अपील है कि अगर आपके पास कोई इनपुट है तो हमसे साझा करें. उनकी (छात्रों की) मांग थी कि घटना की रात ड्यूटी पर तैनात सहायक पुलिस आयुक्त (चंदन गुहा) को पद से हटाया जाए, इसलिए हमने उन्हें हटा दिया है. वे (छात्र) अपना विरोध कब खत्म करेंगे, यह उन पर निर्भर है. लेकिन पुलिस-प्रशासन का पूरा समर्थन है. वे बिना किसी झिझक के किसी भी समस्या को लेकर हमसे संपर्क कर सकते हैं.
#WATCH | Kolkata: Regarding the rape and murder of a post-graduate trainee (PGT) female doctor at RG Kar Medical College and Hospital on the night of August 9, Kolkata Police Commissioner Vineet Kumar Goyal says"...Joint CP Crime has met the family of the deceased today also. The… pic.twitter.com/PloRCmVKe1
— ANI (@ANI) August 11, 2024
मनीष सिसोदिया ने बुलाई पार्टी नेताओं की उच्च स्तरीय बैठक
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 'आप' के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने अपने आवास पर 'आप' के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें 'आप' के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली राज्य संयोजक गोपाल राय, राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और अन्य नेता शामिल हुए.
#WATCH | Senior AAP leader Manish Sisodia convenes a high-level meeting at his residence with senior AAP leaders, including AAP National General Secretary (Organisation) Sandeep Pathak, Rajya Sabha MP Sanjay Singh, Delhi State Convenor Gopal Rai, National Secretary Pankaj Gupta,… pic.twitter.com/yUuzojzXRs
— ANI (@ANI) August 11, 2024
कोलकाता के एक अस्पताल में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी संजय रॉय ने अपराध को अंजाम देने से पहले शराब पी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपराध के दिन रात करीब 11 बजे संजय शराब पीने के लिए अस्पताल के पीछे एक जगह गया था, उसने वहां शराब पीते हुए पोर्न देखा था.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सेबी का बयान
हिंडनबर्ग रिसर्च की 10 अगस्त 2024 की रिपोर्ट पर सेबी का बयान. सेबी ने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी समूह के खिलाफ लगाए गए आरोपों की सेबी द्वारा विधिवत जांच की गई है. यह दावा कि REITs से संबंधित नियमों में बदलाव गलत हैं.
केदारनाथ घाटी में वायु सेना ने किया बचाव अभियान पूरा
उत्तराखंड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से आखिरी जीवित बचे व्यक्ति को निकालने के बाद भारतीय वायुसेना ने केदारनाथ घाटी में बचाव अभियान पूरा कर लिया है. गौरीकुंड से कुल 218 कर्मियों को बचाया गया, जहां बादल फटने से विनाशकारी भूस्खलन हुआ था, जिससे तीर्थयात्री फंस गए थे.
आतंकी घटनाओं पर फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 200-300 की संख्या में आतंकवादी कैसे आ गए? वे कहां से आए हैं? कोई तो जिम्मेदार है जो दोहरा खेल कर रहा है. कौन मर रहा है- हमारे कर्नल, मेजर और सैनिक. यह सब कैसे हो रहा है?. केंद्र सरकार को पूरे देश को जवाब देना चाहिए.
#WATCH | National Conference leader Farooq Abdullah says, "...How have the militants which are around 200-300 come? From where have they come? Someone is responsible who is double-crossing...Who is dying- our Colonel, Major, and soldiers...How is all this happening?...Central… pic.twitter.com/Qh5m8aap1a
— ANI (@ANI) August 11, 2024
बिहार सरकार ने किए कई IAS अफसरों के तबादले
बिहार सरकार ने रविवार को फिर एक साथ कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. मयंक वरवड़े को पटना का नया कमिश्नर बनाया गया है. उनको विपार्ड और गया के अपर महानिदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में एक रैली में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था. लेकिन इसके बजाय किसानों की आत्महत्याएं दोगुनी हो गई हैं. सोलापुर जिले के बरशी शहर में रैली को संबोधित करते हुए पवार ने दावा किया कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और वे कर्ज में डूब गए हैं. सरकार बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि राज्य में सरकार बदली जाए और एक ऐसी व्यवस्था स्थापित की जाए जो किसानों, युवाओं और महिलाओं के हितों की रक्षा करे.
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, देखें वीडियो
दिल्ली-एनसीआर में अगस्त महीने की शुरुआत से ही खूब बारिश हो रही है. पिछले दो-तीन दिनों से राजधानी के अलग-अलग इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है।. इस बीच मौसम विभाग ने रविवार के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी कड़ी में दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है.
#WATCH | Heavy rain lashes parts of Delhi. Visuals from Pandit Pant Marg. pic.twitter.com/I9rbY2pUHr
— ANI (@ANI) August 11, 2024