Kolkata Rape-Murder Case: FORDA ने दोबारा से हड़ताल शुरू करने का किया ऐलान

Update: 2024-08-15 01:36 GMT
Live Updates - Page 2
2024-08-15 03:53 GMT

पीएम मोदी का संबोधन खत्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधन खत्म हो गया है. उन्होंने स्पेस सेक्टर से लेकर महिलाओं की भागीदारी तक के मुद्दों का जिक्र किया. उन्होंने देश से विकसित भारत की ओर कदम बढ़ाने की भी बात की. 

2024-08-15 03:53 GMT

परिवारवाद और जातिवाद से लोकतंत्र को नुकसान पहुंच रहा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवाद और जातिवाद से लोकतंत्र को नुकसान पहुंच रहा है. इससे हमें देश को मुक्ति दिलानी है. हमारा एक मिशन ये भी है कि एक लाख ऐसे लोगों को आगे लाया जाए, जिनके परिवार में किसी का भी राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं हो. इससे देश को परिवारवाद और जातिवाद से मुक्ति मिलेगी. इससे नयी सोच सामने आएगी. वे किसी भी दल में जा सकते हैं. 

2024-08-15 03:52 GMT

वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए आगे आएं सभी राजनीतिक दल- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज हर काम को चुनाव से रंग दिया गया है. सभी राजनीति दलों ने अपने विचार रखे हैं. एक कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयारी है. देश को वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए आगे आना होगा. मैं राजनीतिक दलों से आग्रह करता हूं कि भारत की प्रगति के लिए वन नेशन, वन इलेक्शन के सपने को साकार करने के लिए आगे आना चाहिए. 

2024-08-15 03:44 GMT

कम्युनल नहीं, सेक्युलर सिविल कोड की जरूरत- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कई बार यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चर्चा की है. देश का एक बड़ा वर्ग मानता है कि सिविल कोड सांप्रदायिक है. इस बात में सच्चाई भी है. ये भेदभाव करने वाला सिविल कोड है. संविधान के 75 वर्ष जब मनाए जाएंगे तो संविधान निर्माताओं का जो सपना था, उसे पूरा करना हमारा दायित्व है. मैं चाहता हूं कि हर वर्ग इस पर चर्चा करे. धर्म के आधार पर बांटने वाले कानूनों का समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता है. अब समय की मांग है कि देश में एक सेक्युलर सिविल कोड हो. कम्युनल सिविल कोड में 75 साल बिताए हैं, अब हमें सेक्युलर सिविल कोड की ओर जाना होगा. तब जाकर हमें धर्म के आधार पर होने वाले भेदभाव से मुक्ति मिलेगी. 

2024-08-15 03:42 GMT

भ्रष्टाचारियों के खिलाफ पैदा करना चाहता हूं भय का माहौल- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि देशवासी भ्रष्टाचार की दीमक से परेशान रहे हैं. हर स्तर के भ्रष्टाचार ने लोगों के विश्वास को तोड़ा है. हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ा है. मैं जानता हूं कि इसकी कीमत मुझे चुकानी पड़ती है. मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जाता है, लेकिन राष्ट्र से बड़ी मेरी प्रतिष्ठा नहीं हो सकती है. देश के सपनों से बड़ा मेरा सपना नहीं हो सकता है. इसलिए भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी. भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई शुरू होगी. मैं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भय का माहौल पैदा करना चाहता हूं.

उन्होंने कहा कि हमारे देश में कुछ ऐसे लोग निकल रहे हैं, जो भ्रष्टाचार का महिमामंडन कर रहे हैं. खुलेआम इसका जय जयकार कर रहे हैं. ये समाज के लिए चुनौती बन गया है. 

2024-08-15 03:41 GMT

बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो- पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बांग्लादेश में हुई हिंसा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उसको लेकर पड़ोसी देश के नाते चिंता होना आम बात है. मैं आशा करता हूं कि वहां पर हालात जल्द ही सामान्य होंगे. देशवासी चाहते हैं कि वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो. भारत हमेशा चाहता है कि हमारे पड़ोसी देश सुख-शांति के मार्ग पर चलें. शांति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है. आने वाले दिनों में बांग्लादेश की विकास यात्रा में हमारे शुभचिंतन ही रहेगा, क्योंकि हम मानव जाति की भलाई के बारे में सोचने वाले लोग हैं.

2024-08-15 03:40 GMT

भारत की प्रगति देखना नहीं चाहते हैं कुछ लोग: पीएम मोदी

कुछ लोग होते हैं जो प्रगति देख नहीं सकते। कुछ लोग होते हैं जो भारत का भला देख नहीं सकते। जब तक खुद का भला नहीं हो, तब तक भारत का भला वो देख नहीं सकते। देश को ऐसे विकृत मानसिकता के लोगों से बचना होगा। उनकी गोद में विकृति पल रही है। ये विकृति विनाश के, सर्वनाश के सपने देख रही है। देश को इसे समझना होगा। मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं। हम अपनी नेकनीयती से, हमारी ईमानदारी से उन पर विजय पाएंगे। ध्यान रहे कि अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने 10 अगस्त को दूसरी रिपोर्ट जारी की जिसमें सेबी चीफ को निशाना बनाया गया है।

2024-08-15 03:38 GMT

2036 में ओलिंकपिक का आयोजन करे भारत, इसकी तैयारी: पीएम मोदी

आज तिरंगे झंडे के पीछे वो नौजवान बैठे हैं जिन्होंने ओलिंपिक की दुनिया में भारत को सम्मान दिलाया है। पैरालंपिक खेलों में भी भारत के खिलाड़ी परचम लहराएंगे। हिंदुस्तान का सपना है कि 2036 में भारत की धरती पर ओलिंपिक का आयोजन हो। हम इसकी तैयारी कर रहे हैं। हमने जी-20 के आयोजन की सफलता से सिद्ध हो गया है कि मेजबानी में हम अव्वल हैं।

2024-08-15 03:02 GMT

मेडिकल लाइन की 75 हजार सीटें बढ़ाई जायेंगी

पीएम मोदी ने कहा कि आज भी देश के माध्यम वर्ग के बच्चे मेडिकल की पढाई के लिए विदेश जा रहे हैं. वो भी ऐसे ऐसे देशों में जिनके बारे में सुन कर हैरानी होती है. हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि आने वाले 5 सालों में मेडिकल लाइन में 75 हजार नयी सीटें बढाई जायेंगी.

2024-08-15 02:59 GMT

हर स्तर पर हो सुधार, पीएम ने सेट किया टारगेट

शासन-प्रशासन की हर इकाई में सिर्फ दो रिफॉर्म करें. पंचायत स्तर पर भी यही हो. ऐसा करेंगे तो देखते ही देखते लाखों सुधार हो जाएंगे. फिर आम जीवन आसान हो जाएगा. ऐसा हो तो हमारे देश का नौजवान नई ऊंचाइयों को छूएगा.

Tags:    

Similar News