क्या दिल्ली क्या आगरा, धुंध-प्रदूषण की चादर में लिपटे और शहर
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
15th November Live News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे,जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
दिल्ली और एनसीआर के साथ साथ उत्तर भारत के कई शहर स्मॉग की चादर में लिपटे हुए हैं। यह तस्वीर यूपी के आगरा की है जहां स्मॉग की मोटी चद्दर ने पूरे शहर को अपने में कब्जे में ले लिया है। ताजमहल भी साफ साफ नहीं दिखाई दे रहा है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है।
झारखंड में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। सियासी दल के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ रहे। इन सबके बीच बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर बिहार के जमुई में नरेंद्र मोदी जनसभा संबोधित करेंगे।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में पवित्र स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वाराणसी में है। इस खास दिन श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करते हैं।
जोहान्सबर्ग में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का चौथा टी20 मैच खेला जाएगा। बता दें कि सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 में तिलक वर्मा ने शानदार शतक लगाया था। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह टी20 मैच में सबसे कम गेंदों पर 90 विकेट ले भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। अब सिर्फ वो युजवेंद्र चहल से पीछे हैं।