NCB ने 82.53 किलो कोकीन किया जब्त, 900 करोड़ रुपये है कीमत

By :  Lalit Rai
Update: 2024-11-15 00:58 GMT
Live Updates - Page 2
2024-11-15 06:55 GMT

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष समारोह के शुभारंभ के अवसर पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया।


2024-11-15 06:20 GMT

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी 288 सीटों के लिए मतदान होगा। महाराष्ट्र की सियासी जंग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि  भाजपा, शिवसेना और एनसीपी का महायुति गठबंधन निश्चित रूप से जीतेगा। हमें निश्चित रूप से निर्णायक बहुमत मिलेगा... मुझे पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे... मुझे लगता है कि इस गठबंधन से हमें लाभ होगा और हम जीतेंगे... कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) या एनसीपी-एससीपी और शिवसेना (यूबीटी) जो एक साथ आए हैं, उनके आम विचार क्या हैं?"


2024-11-15 04:24 GMT

झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का दौर जारी है। इस बीच भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है। भाजपा उनकी शिक्षाओं को आगे बढ़ा रही है...यह स्पष्ट हो गया है कि इन चुनावों में यहां की जनता भाजपा को आशीर्वाद देकर एनडीए की सरकार बनाना चाहती है।कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान पर वे कहते हैं, "घुसपैठिए कांग्रेस और जेएमएम के लिए दामाद की तरह हैं। कल एक बयान आया था जिसमें कहा गया था कि घुसपैठियों को भी गैस सिलेंडर दिया जाएगा। ऐसा नहीं होगा। जैसा कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि घुसपैठियों को एक-एक करके बाहर निकाला जाएगा..."



2024-11-15 02:35 GMT

दिल्ली और एनसीआर के साथ साथ उत्तर भारत के कई शहर स्मॉग की चादर में लिपटे हुए हैं। यह तस्वीर यूपी के आगरा की है जहां स्मॉग की मोटी चद्दर ने पूरे शहर को अपने में कब्जे में ले लिया है। ताजमहल भी साफ साफ नहीं दिखाई दे रहा है।



2024-11-15 02:33 GMT

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है।


2024-11-15 01:48 GMT

झारखंड में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। सियासी दल के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ रहे। इन सबके बीच बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर बिहार के जमुई में नरेंद्र मोदी जनसभा संबोधित करेंगे। 

2024-11-15 01:10 GMT

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में पवित्र स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वाराणसी में है। इस खास दिन श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करते हैं।



2024-11-15 01:01 GMT

जोहान्सबर्ग में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का चौथा टी20 मैच खेला जाएगा। बता दें कि सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 में तिलक वर्मा ने शानदार शतक लगाया था। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह टी20 मैच में सबसे कम गेंदों पर 90 विकेट ले भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। अब सिर्फ वो युजवेंद्र चहल से पीछे हैं।

Tags:    

Similar News