यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए पुतिन से बात करेंगे ट्रंप
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;
17TH March Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग को खत्म करने के लिए अमेरिका अब पूरी तरह सामने आ चुका है। दोनों देशों के बीच फिलहाल 30 दिन का युद्ध विराम है। इन सबके बीच ट्रंप ने कहा कि वो पुतिन से इस मुद्दे पर गंभीरता से बातचीत कर रहे हैं।
औरंगजेब की कब्र को लेकर उठे विवाद और वीएचपी और बजरंग दल द्वारा इसे हटाने की मांग पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंधे पाटिल कहते हैं, "...महाराष्ट्र में स्थिति तनावपूर्ण है। कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। किसान बिजली-पानी न मिलने से आत्महत्या कर रहे हैं...बेरोजगारी बढ़ गई है...इन सभी मुद्दों को छिपाने के लिए भाजपा हिंदू-मुस्लिम के नए मुद्दे लेकर आती है। उन्होंने लोगों को पीएफ और पेंशन योजनाओं से हटाकर शेयर बाजार की ओर मोड़ दिया और अब 5 महीने में ही आम आदमी गरीब हो गया है। लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाने के लिए उन्हें ऐतिहासिक विषयों में उलझाया जा रहा है...लोग इस बार उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं। उन्हें असली मुद्दों पर चर्चा करनी होगी..."
आचार्य सत्येंद्र दास के निधन के बाद नए मुख्य पुजारी की नियुक्ति के बारे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि "हमने 6 महीने पहले आचार्य सत्येंद्र दास से पूछा था, अब कोई मुख्य पुजारी नहीं है। सत्येंद्र दास की उम्र और सम्मान का कोई नहीं है, कोई और इतने लंबे समय तक हनुमानगढ़ी का महंत नहीं रहा। वे 1993 से सेवा कर रहे थे। वे 100 रुपये मासिक वेतन लेते थे। अब, सभी युवा और नए हैं, कोई भी उनके जितना विद्वान नहीं है। अब, किसी को मुख्य पुजारी कहना अतिशयोक्ति होगी।
पाकिस्तान में एक और हाइप्रोफाइल किलिंग हुई है। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता मुफ्ती अब्दुल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई।
अमेरिका सुप्रीम कोर्ट की नाफरमानी करते हुए ट्रंप प्रशासन ने 200 से अधिक अप्रवासियों को अल सल्वाडोर भेज दिया।