राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रा पहुंचे वायनाड पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में आज आएगा HC का फैसला
इलाहाबाद हाई कोर्ट यह तय करेगा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में दाखिल 18 अर्जियों पर एक साथ सुनवाई हो या नहीं। हिंदू और मुस्लिम पक्ष के वकीलों ने अपनी-अपनी दलील पेश की है। हिंदू पक्ष की दलील है कि मंदिर तोड़कर शाही ईदगाह का निर्माण किया गया था। वहीं शाही ईदगाह का तर्क है कि 60 साल पहले जमीन पर समझौता हुआ था।
मंडी, शिमला में बादल फटा
अपूर्व देवगन, उपायुक्त मंडी। ने कहा कि मंडी के पधर उपमंडल के थलटूखोड़ में बादल फटने की घटना सामने आई है। एक शव बरामद, 9 लोग लापता। मकान भी क्षतिग्रस्त। जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना: शिमला उपायुक्त (डीसी) अनुपम कश्यप ने कहा कि शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फटने के बाद 19 लोग लापता हैं। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
हिज्बुल का आतंकी पकड़ा गया
हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम) आतंकवादी सहयोगी मोहम्मद खलील को राष्ट्रीय राइफल के रोमियो फोर्स ने 30 जुलाई को पुंछ के मगनार में पकड़ा। वह व्यक्ति पुलिस हिरासत में है और आगे की सुराग के लिए जांच जारी है। एक विदेशी पिस्तौल बरामद की गई है जबकि एक सक्रिय पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबर का पता लगाया गया है जिसके माध्यम से एक हैंडलर मोहम्मद खलील को काम दे रहा था: रोमियो फोर्स, आरआर, भारतीय सेना
वायनाड के लिए रवाना हुए राहुल-प्रियंका
वायनाड में लैंडस्लाइड की वजह से मरने वालों का आंकड़ा २४३ तक पहुंच चुका है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड के लिए रवाना हो गए हैं।
कई जगहों पर घर गिरे
भारी बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी को थम सा दिया, शहर के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए, प्रमुख हिस्सों में यातायात अवरुद्ध हो गया और सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं, जिससे लोग फंस गए। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को जलभराव की चार शिकायतें और पेड़ गिरने की तीन शिकायतें मिलीं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक घर ढह गया।
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट को बदलकर रेड अलर्ट में कर दिया। रेड अलर्ट को सबसे गंभीर अलर्ट माना जाता है। मयूर विहार में सबसे अधिक 119 एमएम बारिश हुई। बारिश की रफ्तार इतनी तेज थी कि महज आधे घंटे के भीतर ही ज्यादातर इलाकों में लबालब पानी भर गया।
पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का निधन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के कोच रह चुके अंशुमान गायकवाड़ का निधन हो गया है। वो ब्लड कैंसर का सामना कर रहे थे। गायकवाड़ नें कुल 40 टेस्ट मैच खेले थे और 30.07 की औसत से 1985 रन बनाए थे। इस कड़ी में उन्होंने 2 शतक और 10 अर्धशतक बनाए
दिल्ली में भारी बारिश का असर
भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव; रामलीला मैदान के पास सिविक सेंटर के बाहर का नजारा है। मौसन विभाग ने रेल अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही स्कूल आज बंद रहेंगे।